राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के छात्र ने 10वीं बोर्ड में किया कमाल, हासिल किए 99.50% अंक - 10 th Board Result News Rajasthan

राजस्थान बोर्ड की कक्षा 10वीं के परिक्षा परिणाम मंगलवार को जारी कर दिए गए. जिसमें सीकर के छात्र ने 99.50% अंक प्राप्त कर शहर का गौरव बढ़ाया है. छात्र हंसराज ने 6 में से 5 विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं.

10 th Board Result News Rajasthan, दसवीं बोर्ड रिजल्ट न्यूज राजस्थान
छात्र ने 10वीं बोर्ड में किया कमाल

By

Published : Jul 28, 2020, 8:54 PM IST

सीकर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान में दसवीं की परीक्षा का परिणाम मंगलवार को जारी किया. सीकर के एक छात्र ने इस परीक्षा में 99.50% अंक प्राप्त किए हैं. इस छात्र को प्रदेश का टॉपर माना जा रहा है, हालांकि बोर्ड की ओर से मेरिट जारी नहीं की जाती है. लेकिन अभी तक कोई भी छात्र उससे ज्यादा अंक वाला सामने नहीं आया है.

छात्र ने 10वीं बोर्ड में किया कमाल

जानकारी के मुताबिक सीकर के पालवास रोड स्थित ब्राइट स्कूल के छात्र हंसराज फोगावट ने दसवीं बोर्ड परीक्षा में 99.50% अंक प्राप्त किए. खास बात यह है कि हंसराज ने छह में से पांच विषय में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. केवल संस्कृत विषय में ही उसके 97 अंक आए हैं, और इसी वजह से वह पूरे में से पूरे नंबर लाने से चूक गया. यह छात्र पहली कक्षा से दसवीं तक एक ही स्कूल में पढ़ रहा है.

पढ़ें-राजस्थान 10वीं बोर्ड का परिणाम जारी, 80.63 फीसदी रहा रिजल्ट

हंसराज ने कहा कि वह बड़ा होकर सेना में अधिकारी बनना चाहता है, और उसकी सफलता के पीछे उसके माता-पिता और गुरुजनों का पूरा हाथ है. रिजल्ट आने के बाद स्कूल में खुशियां छा गई, और मिठाई बांटी गई. प्रारंभिक तौर पर छात्र को बोर्ड का टॉपर माना जा रहा है.

80.63 फीसदी रहा रिजल्ट

बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शिक्षा संकुल में घोषित किया. बीते साल की तुलना में इस वर्ष परीक्षा परिणाम 0.78 प्रतिशत ज्यादा रहा. 12वीं बोर्ड की तरह ही दसवीं बोर्ड में भी छात्रों को पीछे छोड़ छात्राओं ने बाजी मारी. इस बार रिजल्ट 80.63 फीसदी रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details