राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना काल में स्काउट एंड गाइड ने निभाई बड़ी जिम्मेदारी: प्रदेश आयुक्त - Commissioner

राजस्थान राज्य भारत स्काउट एवं गाइड की राज्य आयुक्त शकुंतला वैष्णव शनिवार को सीकर पहुंचीं. उन्होंने सीकर में स्काउट के मास्क बैंक का उद्घाटन करने के साथ 2 स्कूलों का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना काल में स्काउट एंड गाइड के सेवा कार्य की सराहना की.

State Commissioner Shakuntala Vaishnav visited Sikar on Saturday
राज्य आयुक्त शकुंतला वैष्णव शनिवार को सीकर दौरे पर रहीं

By

Published : Aug 22, 2020, 4:19 PM IST

सीकर. भारत स्काउट एवं गाइड की राज्य आयुक्त शकुंतला वैष्णव शनिवार को सीकर पहुंचीं. उन्होंने यहां कई कार्यक्रमों में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने स्काउट एंड गाइड के सेवा भाव और कार्यों की सराहना की. उन्होंने कहा कि स्काउट गाइड ने विपत्ति या किसी भी प्रकार की आपदा आने पर पूरी लगन और मेहनत से लोगों की सेवा की है.

कोरोना काल में स्काउट एंड गाइड ने निभाई बड़ी जिम्मेदारी

भारत स्काउट एवं गाइड की प्रदेश आयुक्त ने कहा कि सेवा और सत्कार का दूसरा नाम ही स्काउट है. सीकर दौरे पर रहीं आयुक्त ने जिले में स्काउट के मास्क बैंक का उद्घाटन किया. इससे पहले उन्होंने 2 स्कूलों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था का निरीक्षण किया. उन्होंने वहां पर स्काउट की गतिविधियां भी देखीं.

यह भी पढ़ें:सीकर में संभागीय आयुक्त और आईजी ने अधिकारियों की ली बैठक

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि कोरोना काल के दौरान स्काउट ने पूरे देश भर में जरुरतमंदों को बेहतर सेवाएं दी हैं. संक्रमण का खतरा होने के बाद भी अपनी जान की परवाह किए बिना वे लोगों की सेवा में जुटे रहे.

उन्होंने कहा कि अब सबसे ज्यादा जोर स्काउट की संख्या बढ़ाने पर दिया जाएगा जिससे कि जरूरत पड़ने पर लोगों की मदद की जा सके. इसके साथ ही कुछ अन्य कार्य भी शुरू किए जाएंगे और स्काउट को उनसे जोड़ा जाएगा. इस दौरान सीकर के सीईओ स्काउट बसंत कुमार लाटा भी उनके साथ रहे. उन्होंने स्काउट एंड गाइड के योगदान और कर्म निष्ठा की प्रशंसा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details