राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में वैन का टायर फटने से वैन पलटी, एक की मौत, 8 घायल - ETV Bharat Rajasthan news

Sikar Road Accident, सीकर में वैन का टायर फटने से वैन पलट गई. हादसे में वैन सवार महिला की मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज जारी है. तीन की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें सीकर रेफर किया गया है.

Sikar Road Accident
सीकर में वैन का टायर फटने से वैन पलटी

By

Published : Aug 28, 2022, 8:16 PM IST

Updated : Aug 28, 2022, 9:07 PM IST

सीकर. जिले के पलसाना बायपास के सांवलपुरा पुलिया के पास सीकर से रींगस की ओर जा रही एक वैन टायर फटने के बाद (Sikar Road Accident) पलट गई. हादसे में वैन में सवार एक महिला की मौत हो गई. हादसे में 8 लोग घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची रानोली थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है. जहां से तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीकर रेफर किया गया है.

पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश से सभी लोग सालासर बालाजी और खाटू श्याम जी के दर्शन के (Van Overturned in Sikar) लिए सीकर आए थे. रास्ते में वैन का टायर फट गया. जिससे वैन आगे जाकर पलट गई. हादसे में सुनीता गुप्ता (47) पत्नी परमात्मा गुप्ता, गोरखपुर उत्तर प्रदेश की मौत हो गई. वहीं 8 लोग घायल हो गए. पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

पढ़ें. सीकर में बस और कार की टक्कर, दो की मौत, 12 घायल

घायलों को पलसाना के राजकीय अस्पताल में भर्ती (UP women Died in Sikar Road Accident) करवाया गया. जहां गंभीर हालत होने के चलते चिकित्सकों ने ईशान गुप्ता, अंकिता सिंह और यशोदा को सीकर रेफर कर दिया है. घायलों में वंशिका सिंह (23) पुत्री अनिल कुमार सिंह महाराजगंज, अंकिता सिंह (30), इशान गुप्ता (18) पुत्र परमात्मा गुप्ता, यशोदा (40) पत्नी अनिल कुमार सिंह, शुभम गुप्ता पुत्र परमात्मा गुप्ता गोरखपुर, गुड़िया गुप्ता (24) पत्नी सावन गुप्ता निवासी अचलगंज उन्नाव उत्तर प्रदेश, किशन (18) पुत्र बालकृष्ण गुप्ता निवासी अचलगंज उन्नाव उत्तर प्रदेश, लवी (30) पुत्री बालकृष्ण निवासी अचलगंज उत्तर प्रदेश शामिल हैं.

सीकर जिले के नीमकाथाना में किशोर की मौत:सदर थाना इलाके के दरीबा में मुंगाला तिबारा के पास तेज रफ्तार गाड़ी ने सवारियों से भरे ऑटो को टक्कर मार दी. जिसमें 15 वर्षीय किशोर की मौत हो गई. वहीं हादसे में ऑटो में सवार अन्य लोगों को चोटें आई हैं. हादसे के बाद ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को नीमकाथाना के राजकीय कपिल जिला अस्पताल में लाया गया. जहां चिकित्सकों ने 15 साल के किशोर को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

जानकारी के मुताबिक दरीबा की ढाणी मिंडाला निवासी 15 वर्षीय विजेंद्र पुत्र प्रकाश सैनी अपने मां, पिता और चाचा के साथ ऑटो से नीमकाथाना आ रहे थे. इस बीच मुंगाला तिबारा के पास सामने से तेज गति से आ रही गाड़ी ने ऑटो को टक्कर मार दी. जिससे विजेंद्र नीचे गिर गया. सिर में चोटें आने से वो बुरी तरह घायल हो गया. वहीं हादसे के बाद गाड़ी का चालक मौके से फरार हो गया.

Last Updated : Aug 28, 2022, 9:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details