राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर के रसीदपुरा टोल प्रबंधन ने कराया किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

देश में चल रही किसान आंदोलन के तहत किसान मोर्चा के टोल फ्री आवाहन के चलते सीकर जिले के सभी टोल पिछले 13 दिन से बंद हैं. इसी बीच सीकर के रसीदपुरा टोल प्रबंधन ने किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. टोल प्रबंधन ने जबरदस्ती टोल बंद करवाने का आरोप लगाया है.

Rasidpura toll naka, case filed against farmers
सीकर के रसीदपुरा टोल प्रबंधन ने कराया किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा

By

Published : Feb 19, 2021, 8:36 PM IST

सीकर.देश में चल रही किसान आंदोलन के तहत किसान मोर्चा के टोल फ्री आवाहन के चलते जिले के सभी टोल पिछले 13 दिन से बंद है. इसी बीच सीकर के रसीदपुरा टोल प्रबंधन ने किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. टोल प्रबंधन ने जबरदस्ती टोल बंद करवाने का आरोप लगाया है.

6 फरवरी को किसानों के चक्का जाम के बाद दोपहर 3:00 बजे से जिले के सभी टोल को किसान संगठनों ने बंद करवा दिया था. अब रसीदपुरा टोल प्रबंधन के अनिल कुमार ने लक्ष्मणगढ़ थाने में किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोप है कि किसान नेता सत्यजीत भींचर और बनवारी लाल बगड़िया ने जबरदस्ती टोल के बैरियर उठाकर बंद कर दिए.

टोल प्रबंधन का आरोप है कि जबरदस्ती टोल बंद करवाने से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है. इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिले के सभी टोल भले ही बंद हैं, लेकिन मुकदमा केवल इसी टोल प्रबंधन ने दर्ज करवाया है.

पढ़ें-कांग्रेस ने निकाली किसानों के समर्थन में पदयात्रा, वैभव गहलोत हुए शामिल

इसको लेकर किसान नेताओं का कहना है कि उनका आंदोलन अब लगातार जारी रहेगा और जब तक संयुक्त किसान मोर्चा बंद का आवाहन रखेगा. तब तक यह टोल भी बंद रखा जाएगा. नेताओं का कहना है कि मुकदमे दर्ज करवाकर उनको डराने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details