सीकर.देश में चल रही किसान आंदोलन के तहत किसान मोर्चा के टोल फ्री आवाहन के चलते जिले के सभी टोल पिछले 13 दिन से बंद है. इसी बीच सीकर के रसीदपुरा टोल प्रबंधन ने किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. टोल प्रबंधन ने जबरदस्ती टोल बंद करवाने का आरोप लगाया है.
6 फरवरी को किसानों के चक्का जाम के बाद दोपहर 3:00 बजे से जिले के सभी टोल को किसान संगठनों ने बंद करवा दिया था. अब रसीदपुरा टोल प्रबंधन के अनिल कुमार ने लक्ष्मणगढ़ थाने में किसान नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. आरोप है कि किसान नेता सत्यजीत भींचर और बनवारी लाल बगड़िया ने जबरदस्ती टोल के बैरियर उठाकर बंद कर दिए.