राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में पोषण मेले का हुआ आयोजन, गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन जैन भवन में हुआ. जिसमें पोषाहार से निर्मित व्यंजनों की स्टाइल भी सजाई गई तथा 8 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी गई. पोषण मेले के दौरान रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे उनको भी प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया.

Pregnant women showers Sikar, पोषण माह सीकर

By

Published : Sep 21, 2019, 12:33 PM IST

सीकर.बाल विकास परियोजना कार्यालय सीकर शहर के द्वारा पोषण माह के अंतर्गत पोषण मेले का आयोजन जैन भवन में हुआ. जिसमें पोषाहार से निर्मित व्यंजनों की स्टाइल भी सजाई गई तथा 8 गर्भवती महिलाओं की गोद भराई भी गई. इसी के साथ 6 माह पूर्ण कर चुके 8 बच्चों का अन्नाशन करवाया गया.

पोषण मेले के आयोजन में गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

पोषण मेले के दौरान रंगोली प्रतियोगिता का भी आयोजन हुआ. प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहे, उनको भी प्रशस्ति पत्र देखकर सम्मानित किया गया.

पढ़ें- मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान के पांच जिलों में जारी किया 'ऑरेंज अलर्ट'

इस दौरान उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग इंदिरा शर्मा, महिला अधिकारिता की सहायक निदेशक अनुराधा सक्सेना, बाल विकास परियोजना अधिकारी सुमन पारीक, परियोजना समन्वयक विक्रम सिंह चौहान, ब्लॉक परियोजना सहायक सीता, पार्षद भागीरथ सैनी, नदीम गौरी सज्जन सैनी, लेखाकार कंचन शर्मा सहित समस्त महिला पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details