सीकर.जिला पुलिस ने बुधवार को गैंगवार से जुड़े बदमाशों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रोहित गोदारा गैंग के मुख्य सरगना व 50 हजार के इनामी बदमाश रतन सिंह को उसके चार साथियों के साथ गिरफ्तार किया है. जिसके पास से लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ है. पुलिस की ओर से बताया गया कि रतन सिंह रोहित गोदारा का मुख्य गुर्गा है. मामले में मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख ने बताया कि आरोपी ने बीकानेर में एक व्यापारी को धमकी देकर उससे फिरौती मांगी थी और उस घटना के बाद से ही फरार चल रहा था. कार्रवाई के दौरान आरोपी के साथ ही रोहित गोदारा गैंग के एक अन्य सदस्य बदमाश मंजूर अली को भी दबोचा गया.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जीण माता थाना अधिकारी रिया चौधरी व दातारामगढ़ थाने की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों से पूछताछ के बाद दो अन्य बदमाशों को दबोचा गया है. जिनके पास से लोडेड पिस्तौल बरामद हुआ है. साथ ही बताया गया कि ये दोनों रोहित गोदारा गैंग के बदमाशों को हथियार और वाहन उपलब्ध करवाने का काम करते थे.