राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: IPL पर सट्टा लगाते हुए सटोरिया गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब किताब व लैपटॉप बरामद

सीकर के फतेहपुर में कोतवाली थाना पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगा रहे एक सटोरिये को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी के पास से लैपटॉप, मोबाइल व करोड़ों रुपये कि हिसाब की डायरी भी बरामद की है.

cricket betting in Sikar, online cricket betting
IPL पर सट्टा लगाते हुए सटोरिया गिरफ्तार

By

Published : Oct 24, 2020, 8:33 PM IST

फतेहपुर (सीकर).कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरिया के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल व करोड़ों रुपये का सट्टे का हिसाब की डायरी को भी बरामद किया है.

IPL पर सट्टा लगाते हुए सटोरिया गिरफ्तार

कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वालों की धरपकड़ के लिए रेंज आईजी एस सैंगाथिर व एसपी डॉ. गगनदीप सिंघला के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार रात मुखबिर ने सूचना दी कि ओसवालों के मोहल्ले में एक मकान में सट्टेबाजी हो रही है. इस पर पुलिस ने मकान में दबिश दी तो एक आरोपी चेन्नई व मुंबई के बीच हो रहे मैच में सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली कर रहा था. आरोपी राकेश दुग्गड़ बैंगलोर में ऐलीटा परमोनेंट जेपी नगर में रहता है, वह मूल रूप से फतेहपुर का ही रहने वाला है.

पढ़ें-भरतपुर के होटल में चल रहा IPL पर सट्टे का खेल, छापामार कार्रवाई में 5 सटोरिये गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मौके से लैपटॉप, दो मोबाइल फोन और करोड़ों रुपये के लेनदेन की डायरी को जब्त किया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी व 3/4 आरपीजीओ में मामला दर्ज किया है.

मेट्रो शहर के लोगों के साथ करता था सट्टा

राकेश दुग्गड मूल रूप से तो फतेहपुर का रहने वाला है, लेकिन 35 वर्षों से बैंगलोर रह रहा है. पुलिस को बैंगलोर से ही इस बारे में कोई जानकारी मिली तो दबिश दी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मुंबई, कलकत्ता, बैंगलोर व अन्य बड़े शहरों के लोगों को सट्टा करवाता था. इसके अलावा राकेश दुग्गड़ के अन्य भाई भी सट्टे के कारोबार से जुड़े हैं. सट्टे से करोड़ों रुपये की कमाई भी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details