फतेहपुर (सीकर).कोतवाली पुलिस ने आईपीएल मैच में सट्टा लगाते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सटोरिया के कब्जे से लैपटॉप, मोबाइल व करोड़ों रुपये का सट्टे का हिसाब की डायरी को भी बरामद किया है.
कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टा लगाने वालों की धरपकड़ के लिए रेंज आईजी एस सैंगाथिर व एसपी डॉ. गगनदीप सिंघला के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है. शुक्रवार रात मुखबिर ने सूचना दी कि ओसवालों के मोहल्ले में एक मकान में सट्टेबाजी हो रही है. इस पर पुलिस ने मकान में दबिश दी तो एक आरोपी चेन्नई व मुंबई के बीच हो रहे मैच में सट्टे की खाईवाली व लगाईवाली कर रहा था. आरोपी राकेश दुग्गड़ बैंगलोर में ऐलीटा परमोनेंट जेपी नगर में रहता है, वह मूल रूप से फतेहपुर का ही रहने वाला है.
पढ़ें-भरतपुर के होटल में चल रहा IPL पर सट्टे का खेल, छापामार कार्रवाई में 5 सटोरिये गिरफ्तार