राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः फायरिंग कर रंगदारी वसूलने और जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीकर जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना इलाके में एक व्यक्ति पर फायरिंग कर रंगदारी वसूलने और कई अन्य मामलों में वांछित चल रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. बता दें कि कई माह से फरार चल रहे आरोपी को सीकर से गिरफ्तार किया है.

Police arrested a miscreant who carried out a deadly attack, sikar news, सीकर न्यूज
जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Dec 17, 2019, 10:28 PM IST

फतेहपुर (सीकर). जिले के फतेहपुर कोतवाली थाना इलाके में व्यक्ति पर फायरिंग कर रंगदारी वसूलने व कई अन्य मामलों में वांछित चल रहे एक आरोपी को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

जानलेवा हमला करने वाले बदमाश को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बता दें कि कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया कि 29 अक्टुबर 2018 को फतेहपुर निवासी रिंकू बियाणी उर्फ माउ के घर पर फायरिंग कर उससे 25 लाख रूपये मांगे थे. उस मामले में आरोपी को पुलिस ने पहले गिरफ्तार किया. मामले में जमानत होने के बाद आरोपी ने फिर से फोन करके रिंकू बियाणी को धमकी देकर रंगदारी मांगी.

पढ़ेंःधौलपुर में बेखौफ बदमाश, ग्रामीण को मारी गोली, हालत गंभीर

वहीं लगभग एक साल पहले परिवादी रिंकू बियानी उर्फ माऊ ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके घर पर बदमाशों ने हथियारों सहित फायरिंग कर जानलेवा हमला किया. उक्त मामले में पुलिस ने आरोपी रणवीर उर्फ मामा, राजेंद्र उर्फ गांधी, महेश कुमार और कुलदीप झाझड को गिरफ्तार कर हथियार बरामद के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था.

पढ़ेंःजयपुर: आभूषण लूटने वाली गैंग का पर्दाफाश, 7 बदमाश गिरफ्तार

कोतवाल उदय सिंह यादव ने बताया है कि इस वारदात के बाद परिवादी रिंकू बियानी को आरोपियों द्वारा उसके दर्ज मुकदमे में राजीनामा करने के लिए जान से मारने की धमकी देकर रंगदारी की मांग की, जिस पर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया.बता दें कि कोतवाल उदयसिंह यादव के नेतृत्व में टीम गठित कर कई स्थानों पर दबिश देकर जालेऊ निवासी महेश कुमार पुत्र किशन सिंह को सीकर रेलवे लाइन के पास से गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details