फतेहपुर (सीकर). जिले की फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने मोहल्ले में तलवार लेकर लोगों के धमकाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के खिलाफ सोमवार को फतेहपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज करवाया था. साथ ही पुलिस ने आरोपी से धारदार तलवार भी बरामद कर ली है.
सीकर: तलवार लहराकर दहशत फैलाने वाला बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे - fatehpur police station area news
सीकर की फतेहपुर कोतवाली पुलिस ने तलवार लेकर लोगों के धमकाने के आरोप में एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही आरोपी से धारदार तलवार भी बरामद कर ली है.
कोतवाल उदय सिंह ने बताया कि, फतेपुर के वार्ड नं. 31 में रहने वाले जियाराम पुत्र खेमाराम बंजारा ने सोमवार को कोतवाली में एक मुकदमा दर्ज कराया था. जिसमें उसने बताया था कि, वार्ड नं. 34 में रहने वाला रंगलाल पुत्र शिवलाल बंजारा आदतन अपराधी है. वो आए दिन उसे तलवार दिखाकर डरता धमकाता रहता है. साथ ही उसे मारने की भी धमकी देता है. जिस पर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक टीम का गठन किया गया. जिसने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न स्थानों पर दबिश दी और आरोपी को तलवार सहित गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से बरामद कि गई तलवार की लंबाई 29 इंच है. वहीं आरोपी को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि, गिरफ्तार किया गया आरोपी आदतन अपराधी है. उसके खिलाफ कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं. ऐसे में आरोपी किसी भी गंभीर घटना को अंजाम दे सकता था. वहीं पुलिस भी उससे पूछताछ कर दूसरे मामले के बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.