सीकर. जिले की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगा है. पुलिस की एक स्पेशल टीम ने शनिवार को 10 हजार के इनामी बदमाश और मोस्ट वांटेड रणवीर उर्फ मामा खुड़ी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ करने में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक पुलिस पिछले काफी समय से बदमाश रणवीर उर्फ मामा खुड़ी की तलाश कर रही थी. शुक्रवार रात जिला स्पेशल टीम के प्रभारी अशोक चौधरी को सूचना मिली कि आरोपी सीकर में झुंझुनू बाईपास पर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है. इस पर उद्योग नगर थाना पुलिस के साथ मिलकर दबिश दी और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस को उसके पास से एक देसी कट्टा और कारतूस भी मिले हैं.