राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः खंडेला में भीषण सड़क हादसा, एक युवक की मौत, दो युवक घायल - youth death of Sikar accident

सीकर के खंडेला में गुरुवार को कांवट रोड पर अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक सवार युवक की मौत हो गई. वहीं दो लोग गम्भीर घायल हो गए. जिन्हें खंडेला के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जिसके बाद शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया गया है.

TICLE ARTICLEVIDEO ONLY ARTICLEexpand_moreclose 2 Thumbnails Sikander's Khandela accident 4923574_thumbnail_3x2_sikar.png 3x2 Add caption 4923574_thumbnail_2x1_sikar---copy.png 2x1 Mapping MAP Home Tabs > State > District Home Tabs > State > Top News Home Tabs > Briefs > Brief News Tags: * Enter Keyword here.. सीकर के खंडेला हादसा सीकर हादसे युवक मौत,Sikander's Khandela accident

By

Published : Oct 31, 2019, 10:28 PM IST

खंडेला (सीकर). जिले के कांवट रोड स्थित कब्रिस्तान के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहां दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनको खंडेला के राजकीय चिकित्सालय लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जयपुर रेफर कर दिया गया.

खंडेला में सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत

प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुरा निवासी तीन युवक बाइक से खंडेला की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान कांवट रोड स्थित कब्रिस्तान के सामने बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में फतेहपुर निवासी अजय यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि प्रमोद सेन और सुरेंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए.

पढ़ें- नागौर में सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर धार्मिक भावनाएं आहत करने वाले मैसेज किए गए पोस्ट, 2 मामले दर्ज

वहीं दोनों घायलों को खंडेला चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रेफर कर दिया गया.सूचना पर मौके पर पहुंची खंडेला थाना पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक और शव को हटाकर यातायात सुचारू करवाया. वहीं मृतक युवक के शव को राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details