सीकर. जिले में राज्य सरकार की ओर से 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक प्रदेश भर में चलाए जाने वाले ग्रामोत्थान शिविर और पट्टा अभियान में आने वाली समस्याओं को लेकर ग्राम विकास अधिकारी संघ ने कलमबंद आंदोलन करने का निर्णय लिया है. साथ ही समस्याओं को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को ज्ञापन भी दिया है. और सरकार को असहयोग करने का अभियान चलाने का फैसला किया है.
सीकर: ग्रामोत्थान शिविर और पट्टा में परेशानियों को लेकर ग्राम विकास अधिकारियों का आंदोलन ये भी पढ़ें-झुंझुनूं : बिना योग्यता के सीएमएचओ बने छोटेलाल, 30 दिन में विदाई तय
मंगलवार को पंचायत समिति परिसर में ग्राम विकास अधिकारी संघ की ओर से हुई बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष प्रमोद कुमार शर्मा ने बताया कि पट्टा अभियान में आने वाली परेशानियों को लेकर संघ की ओर से ज्ञापन देकर अवगत कराया गया था. लेकिन उसके बावजूद भी कई जटिलताओं के कारण ग्राम विकास अधिकारियों को विक्रय विलेख जारी करने में परेशानी होगी. विभिन्न प्रक्रियात्मक जटिलताओं एवं व्यवहारिक समस्याओं को लेकर संघ की ओर से कलमबंद असहयोग आंदोलन पर जाने का निर्णय लिया है. इसी को लेकर उपमुख्यमंत्री के नाम विकास अधिकारी नीमकाथाना राजूराम सैनी को ज्ञापन दिया गया.
ये भी पढ़ें-झुंझुनू:अनुजा निगम दे रहा है ईमानदार ग्राहकों को खास तोहफा
संघ के जिलाध्यक्ष महादेवसिंह काजला ने बताया कि विक्रय विलेख की प्रत्येक पत्रावली पर राजस्व कर्मचारियों की भूमि संबंधी रिपोर्ट सुनिश्चित नहीं होने जैसी कई जटिलताओं के कारण अभियान में ग्राम विकास अधिकारियों को परेशानी होगी. जिसे लेकर मंगलवार को ज्ञापन दिए गए हैं. इस अवसर पर संघ के मंत्री राजेन्द्र खरीटा, कमलकांत मीणा, कैलाशंचद्र थेबड़, पूरण सिंह सुवालाल, मनोज कुमार शर्मा, श्रवण कुमार और महेन्द्र सिंह मौजूद रहे.