राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

देश सेवा के लिए छोड़ दी IIT, अब एयरफोर्स में भरेगा 'हौंसलों' की उड़ान... - एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद

जिले के नीमकाथाना के हसामपुर निवासी अंकित शर्मा ने मेहनत के दम पर सफलता की लंबी उड़ान भरी है. अंकित वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयनित हुआ है.

ankit sharma selected as a flying officer IAF, sikar latest hindi news
पायलट अंकित शर्मा...

By

Published : Dec 21, 2020, 4:00 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना के हसामपुर निवासी अंकित शर्मा ने मेहनत के दम पर सफलता की लंबी उड़ान भरी है. अंकित वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयनित हुआ है. अंकित शर्मा एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद से 18 महीनों की ट्रेनिंग पूरी की है. जिसके बाद 19 दिसंबर को पासिंग आउट परेड में वायुसेना अध्यक्ष एवं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने विंग्स पहनाकर देश सेवा का उसका हौसला और बुलंद किया है.

अंकित वायु सेना में फ्लाइंग ऑफिसर पद पर चयनित हुआ है...

अंकित शर्मा के वायु सेना में चयन होने पर क्षेत्र के लोग काफी उत्साहित है. परिवार के लोगों और क्षेत्रवासियों ने उसे मिठाई खिलाकर बधाई दी. बता दें कि अंकित शर्मा का परिवार नीमकाथाना में रह रहा है. अंकित के पिता राजेन्द्र कुमार शर्मा शिक्षक व माता गृहणी हैं.

देश सेवा के लिए छोड़ी आईआईटी...

अंकित ने जेएनवी पाटन से 12वीं में 95% अंक से टॉप किया और दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवेश लिया. 2019 में जेम के जरिए आईआईटी मुंबई में प्रवेश हुआ. इसे छोड़कर अंकित जुलाई 2019 में वायुसेना की ट्रेनिंग के लिए हेदराबाद चला गया. अंकित का हमेशा सेना में अधिकारी बनने का सपना था. इस दौरान अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपने दोस्तों और एयर फोर्स अकादमी में अपने इंस्टेक्सर को दिया.

पढ़ें:गणेशा रामः 11 बार असफल होने के बाद प्रथम श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा में हासिल किया जिले में पहला स्थान

बेटे अंकित पर बहुत गर्व...

अंकित शर्मा अपने तीन भाई बहनों में से सबसे छोटे हैं. अंकित के शिक्षक पिता राजेन्द्र शर्मा ने कहा कि बेटे अंकित पर बहुत गर्व है. ज्यादातर लोग प्रशासनिक सेवा में अपना केडर बनाना चाहते हैं, लेकिन रक्षा सेवा में भी देश की सेवा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि बेटे अंकित को शुरू से ही डिफेंस संबंधित जितने भी हथियार, मिसाइल है, उन्हें देखने को बहुत शौक था. अंकित की हमेशा से इच्छा थी कि वह डिफेंस में जाए. वहीं, अंकित शर्मा के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. लोग अंकित शर्मा को मिठाई खिलाकर उन्हें बधाई दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details