राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

नवरात्र महोत्सव: मां ब्रह्मचारिणी की हुई महाआरती... किया गया धार्मिक अनुष्ठान - नीमकाथाना नवरात्रि महोत्सव

सीकर के नीमकाथाना में नवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को दुर्गा पूजा पंडालों में सुबह से ही आरती के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा. वहीं कई स्थानों पर दुर्गा मां का दरबार सजाया गया है.

सीकर नवरात्रि महोत्सव ,sikar Navratri Festival

By

Published : Sep 30, 2019, 5:20 PM IST

नीमकाथाना (सीकर).सीकर के नीमकाथाना में नवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को दुर्गा पूजा पंडालों में सुबह से ही आरती के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा. वहीं कई स्थानों पर दुर्गा मां का दरबार सजाया गया है. शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा की नौ शक्तियों की आराधना और मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूपों की झांकियां सजाई जाएगी. इस दौरान दुर्गा पूजा पंडालों में रात्रि को गरबा, डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है.

नीमकाथाना में नवरात्र महोत्सव

कराया धार्मिक अनुष्ठान
जोशी कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में विद्वान पंडितों ने धार्मिक अनुष्ठान करवाया. जिसके बाद महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पुराना बाजार, डांगी कॉलोनी और छावनी चौक सहित कई जगहों पर दुर्गा पूजा और नवरात्रि महोत्सव आयोजित किए जा रहे है.

यह भी पढें- अजमेर: मानव तस्करी और चाइल्डलाइन संस्था ने दुकान से 2 बाल श्रमिकों को करवाया मुक्त

नवरात्रि महोत्सव का आयोजन
जिले के गुहाला कस्बे में डांडिया, गरबा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां होती हैं. महोत्सव में 9 दिनों तक मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की झांकियां सजाई जाएंगी. आयोजन समिति के सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की आकर्षक झांकियां सजाई जाएंगी. रात्रि को स्थानीय और आमंत्रित कलाकारों की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत होंगे. दुर्गा पूजा को लेकर आयोजन समिति ने व्यापक तैयारियां की गई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details