नीमकाथाना (सीकर).सीकर के नीमकाथाना में नवरात्रि महोत्सव के दूसरे दिन सोमवार को दुर्गा पूजा पंडालों में सुबह से ही आरती के लिए श्रद्धालुओं का आना जाना लगा रहा. वहीं कई स्थानों पर दुर्गा मां का दरबार सजाया गया है. शारदीय नवरात्रों में मां दुर्गा की नौ शक्तियों की आराधना और मां ब्रह्मचारिणी के स्वरूपों की झांकियां सजाई जाएगी. इस दौरान दुर्गा पूजा पंडालों में रात्रि को गरबा, डांडिया और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है.
कराया धार्मिक अनुष्ठान
जोशी कॉलोनी स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में विद्वान पंडितों ने धार्मिक अनुष्ठान करवाया. जिसके बाद महाआरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. पुराना बाजार, डांगी कॉलोनी और छावनी चौक सहित कई जगहों पर दुर्गा पूजा और नवरात्रि महोत्सव आयोजित किए जा रहे है.