राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: महिला की एसपी से गुहार, पुलिसकर्मी ननदोई ने किया दुष्कर्म - सीकर में दहेज के लिए प्रताड़ित

सीकर के रानोली थाने में दर्ज एक मुकदमे में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित महिला ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने 15 दिन पहले रानोली थाने में दहेज प्रताड़ना और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था.

rajasthan news, राजस्थान समाचार
महिला ने एसपी से लगाई गुहार

By

Published : Feb 16, 2021, 2:04 PM IST

सीकर.रानोली थाने में दर्ज एक मुकदमे में कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. महिला ने 15 दिन पहले रानोली थाने में दहेज प्रताड़ना और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया था. आरोप है कि इस मामले में थाना अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं. महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा, इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने उसे कार्रवाई का भरोसा दिलाया है.

जानकारी के मुताबिक एक महिला ने 15 दिन पहले रानोली थाने में मामला दर्ज कराया था, कि उसका पति उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करता है. महिला का आरोप था कि उसके पति का किसी अन्य महिला के साथ संबंध है और वे उसे रखना नहीं चाहता. वहीं साथ ही साथ महिला ने यह भी आरोप लगाया था, कि उसके नंदोई ने उसके साथ बलात्कार किया है. महिला ने यह आरोप भी लगाया है कि लंबे समय से उसका नंदोई उसके साथ दुष्कर्म कर रहा है और पुलिस में तैनात है. महिला के आरोपों के बाद रानोली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है.

यह भी पढ़ें:टूलकिट में बेनकाब होंगे कई बड़े चेहरे, हो सकती है उम्र कैद

अब महिला का कहना है कि रानोली पुलिस इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. जबकि, जांच थाना अधिकारी के पास है. महिला ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें कार्रवाई की मांग की गई है. उसका कहना है कि कई बार मैं थाना अधिकारी से मिल चुकी हूं. लेकिन, उसके मुकदमे में कोई भी जांच नहीं की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details