सीकर.जिले से भाजपा सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को सलाह दी है कि उन्हें राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अपना राजनीतिक सलाहकार बनाना चाहिए. सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस का सबसे समझदार मुख्यमंत्री माने जाते हैं तो राहुल गांधी को उन्हें अपना सलाहकार बनाना चाहिए, जिससे कि उनका मान-सम्मान और उनकी पार्टी का भी मान-सम्मान बचा रहे.
दरअसल, सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि लॉकडाउन में मोदी सरकार पूरी तरह से विफल रही है. सीकर सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि राहुल गांधी कह रहे हैं कि जब देश में मामले बढ़ रहे हैं तो लॉकडाउन खोला जा रहा है. यह मोदी सरकार की विफलता है तो राहुल गांधी को यह समझ होनी चाहिए कि केंद्र सरकार ने लॉकडाउन में नियमों की छूट के अधिकार राज्य सरकारों को दिए हैं.