राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हमने जो भी कानून बनाए उसके पीछे मजबूत हाथ जेटली का था: सुमेधानंद सरस्वती - सीकर सांसद सुमेधानंद की खबर

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि युवाओं को अरुण जेटली से प्रेरणा लेनी चाहिए.

अरुण जेटली का निधन, Death of Arun Jaitley

By

Published : Aug 24, 2019, 4:29 PM IST

Updated : Aug 24, 2019, 4:40 PM IST

सीकर.पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली के निधन पर सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने गहरा शोक प्रकट किया है. सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि अरुण जेटली का इस तरह से जाना भारतीय जनता पार्टी के लिए बहुत बड़ी क्षति है.

सीकर सांसद ने अरुण जेटली के निधन पर जताया शोक

सांसद सुमेधानंद ने कहा कि मेरा 30 साल से अरुण जेटली से व्यक्तिगत संबंध था. उनका जीवन बहुत ही प्रेरणादायक है उन्होंने कहा कि पिछले 5 साल में हमने संसद में कई कानून बनाए जिसके पीछे सबसे मजबूत ताकत के रुप में अरुण जेटली जी थे.

पढ़ें-मंत्री मेघवाल ने इन पैरामीटर के आधार पर बताया कैसे 21वीं सदी में भारत करेगा एशिया को लीड

सांसद ने कहा कि इस एक महीने में हमने देश के दो प्रमुख नेताओं को खो दिया है. जिनकी कमी कभी पूरी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा कि आज देश के युवाओं को अरुण जेटली के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए. जिस वक्त अरुण जेटली का निधन हुआ उस वक्त सीकर सांसद सुमेधानंद सरस्वती नीमकाथाना में शहीद की प्रतिमा के अनावरण कार्यक्रम में थे. जेटली के निधन का समाचार मिलने के बाद सासंद दिल्ली के लिए रवाना हो गए है.

Last Updated : Aug 24, 2019, 4:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details