राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - सीकर न्यूज

सीकर के श्रीमाधोपुर में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा. इस दौरान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया.

Memorandum submitted to SDM, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Nov 7, 2019, 5:34 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). न्यू पेंशन स्कीम एम्पलाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में प्रदेश में पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर बुधवार को एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता रैली के रूप में एसडीएम कार्यालय पहुंचे और ज्ञापन एसडीएम को सौंपा गया.

पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए सौंपा ज्ञापन

सौंपे गए ज्ञापन में लिखा है कि प्रदेश में 1 जनवरी 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारी और अधिकारियों को पुरानी पेंशन के स्थान पर नवीन अंशदायी पेंशन योजना (एनपीएस) लागू की गई है. जो कि पेंशन योजना ना होकर पूर्णतया शेयर मार्केट पर आधारित एक म्यूच्यूअल फंड योजना है.

नई अंशदायी पेंशन योजना शेयर बाजार आधारित होने के कारण कर्मचारी अधिकारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात वृद्धावस्था में आर्थिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के अनुकूल नहीं है. इस मौके पर ब्लॉक संयोजक महेंद्र निठारवाल, ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र शर्मा, ब्लॉक महिला समन्वयक प्रतिभा, ब्लॉक महिला संयोजक मंजू चोपड़ा समेत महासंघ शाखा श्रीमाधोपुर के अनेक सदस्य मौजूद थे.

पढ़ेंः PM मोदी की मंत्रियों को नसीहत - अयोध्या पर अनावश्यक बयानबाजी से बचें

आधारित होने के कारण कर्मचारी अधिकारियों को उनकी सेवानिवृत्ति के पश्चात वृद्धावस्था में आर्थिक सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के अनुकूल नहीं है. इस मौके पर ब्लॉक संयोजक महेंद्र निठारवाल, ब्लॉक समन्वयक नरेंद्र शर्मा, ब्लॉक महिला समन्वयक प्रतिभा, ब्लॉक महिला संयोजक मंजू चोपड़ा समेत महासंघ शाखा श्रीमाधोपुर के अनेक सदस्य मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details