राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: अखिल भारतीय किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन - All India Kisan Sabha

सीकर जिले के खंडेला में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति ने किसानों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को सौंपा.

All India Kisan Sabha,किसानों ने सौंपा ज्ञापन
अखिल भारतीय किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन

By

Published : Dec 3, 2020, 6:01 PM IST

सीकर. जिले के खंडेला में गुरुवार को अखिल भारतीय किसान संघर्ष समिति ने किसानों की मांगों को लेकर प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को सौंपा. ज्ञापन में बताया गया कि संघर्ष समिति की ओर से देशभर के किसान संगठनों के चलाए जा रहे आंदोलनों के समर्थन में प्रधानमंत्री के नाम का ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा गया. ज्ञापन में किसान विरोधी तीनों अध्यादेश वापस लिए जाए, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों की सभी फसलें पूरी खरीदी जाए, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू हो, बिजली का निजीकरण रोका जाए और सीकर और खंडेला क्षेत्र को नहरों से जोड़ा जैसे और भी कई मांगे शामिल हैं.

अखिल भारतीय किसान सभा ने सौंपा ज्ञापन

यह भी पढ़े:सीएम गहलोत ने Tweet कर साधा निशाना, कहा- मोदी सरकार ने आम जनता के साथ किया विश्वासघात

इसी के साथ मांगों को नहीं मानने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. सीटू जिलाध्यक्ष सुभाष नेहरा ने बताया कि किसानों कि मांगों को लेरक देशभर में आंदोलन किया जा रहा है. जिसका समर्थक किया है. केंद्र सरकार को जारी किए गए तीनों अध्यादेश को वापस लेना चाहिए और निजीकरण को बढ़ावा नहीं देना चाहिए. यदि हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं तो आंदोलन किया जाएगा. ज्ञापन देने वालों में सीटू जिलाध्यक्ष सुभाष नेहरा, अखिल भारतीय किसान सभा तहसील अध्यक्ष गोपाल सिंह, तहसील सचिव केसाराम सहित अन्य शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details