राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: गैंग रेप की बढ़ती वारदातों के विरोध में सीकर बाजार बंद

हैदराबाद में हुए दुष्कर्म, टोंक में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या और लगातार देस में बढ़ रही बलात्कार की घटनाओं के विरोध में गुरुवार को सीकर शहर के बाजार पूरी तरह से बंद है.

गैंग रेप की बढ़ती वारदातों के विरोध में सीकर बाजार बंद,  Sikar market closed in protest against increasing gang rape incidents
गैंग रेप की बढ़ती वारदातों के विरोध में सीकर के बाजार बंद

By

Published : Dec 5, 2019, 12:29 PM IST

सीकर.हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के बाद डॉक्टर को जलाकर मारने और टोंक में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या जैसी गंभीर वारदातों के विरोध में गुरुवार को सीकर शहर के बाजार बंद है. सर्व समाज ने सीकर बंद का आह्वान किया है. बंद के आह्वान के चलते सीकर शहर में सभी प्रमुख बाजारों की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं.

गैंग रेप की बढ़ती वारदातों के विरोध में सीकर के बाजार बंद

सीकर में सर्व समाज के लोगों ने दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में और इस तरह की वारदातें करने वाले दरिंदों को फांसी देने की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया था. इस बंद को लेकर सीकर जिला संयुक्त व्यापार महासंघ, जिला सीकर व्यापार महासंघ और सीकर बीज व्यापार संघ सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है. व्यापारी संगठनों के अलावा बंद को कई सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है, जिसमें अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा, भीम सेना, सैनी समाज और मारवाड़ फाउंडेशन जैसे संगठन शामिल हुए.

पढ़ेंः चूरू के साहवा का लाडला 'कमल' श्रीनगर में शहीद...

आवश्यक सेवाओं को रखा है बंद से बाहर...

वहीं शहर के बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं चालू रहेंगी. इसके तहत मेडिकल स्टोर पेट्रोल पंप और डेयरी की दुकानें खुली हुई हैं. साथ शहर के निजी स्कूल और कोचिंग सेंटर भी खुले हैं. रोडवेज की बसें और ऑटो रिक्शा भी चालू हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details