सीकर.हैदराबाद में सामूहिक दुष्कर्म के बाद डॉक्टर को जलाकर मारने और टोंक में 6 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या जैसी गंभीर वारदातों के विरोध में गुरुवार को सीकर शहर के बाजार बंद है. सर्व समाज ने सीकर बंद का आह्वान किया है. बंद के आह्वान के चलते सीकर शहर में सभी प्रमुख बाजारों की दुकानें पूरी तरह से बंद हैं.
सीकर में सर्व समाज के लोगों ने दुष्कर्म की घटनाओं के विरोध में और इस तरह की वारदातें करने वाले दरिंदों को फांसी देने की मांग को लेकर बंद का आह्वान किया था. इस बंद को लेकर सीकर जिला संयुक्त व्यापार महासंघ, जिला सीकर व्यापार महासंघ और सीकर बीज व्यापार संघ सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने समर्थन दिया है. व्यापारी संगठनों के अलावा बंद को कई सामाजिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है, जिसमें अखिल भारतवर्षीय जाट महासभा, भीम सेना, सैनी समाज और मारवाड़ फाउंडेशन जैसे संगठन शामिल हुए.