नीमकाथाना(सीकर). जिले में चिकित्सा मंत्री रधु शर्मा ने मगंलवार को रोडवेज बस स्टेंड का उद्घाटन किया. इस दौरान कपिल अस्पताल में डिजिटल एक्स-रे, सोनोग्राफी मशीन सहित कई आधुनिक सुविधा के विस्तार की मंजुरी दी. साथ ही गणेश्वर में नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी), मातृ शिशु कल्याण केंद्र (एमसीएच) और छावनी सीएचसी खोला जाएगा.
वहीं फरवरी में आने वाले राज्य बजट में नीमकाथाना को ट्रोमा सेंटर देने की घोषणा की. साथ ही शर्मा ने कहा कि नीमकाथाना के लोगों को कोई परेशानी नहीं होने देंगे. परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा नीमकाथाना को परिवहन कार्यालय देने की संभावना पर विचार करेंगे.