राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर लाठीचार्ज मामला: कृषि मंडी में माकपा की सभा शुरू, आर-पार की लड़ाई का एलान - Sikar news

छात्र संघ चुनाव के बाद हुए कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय के लाठीचार्ज मामले में सीकर में कृषि मंडी में सभा शुरू हो गई है. सीकर में लाठीचार्ज के बाद से ही आंदोलन जारी है.

Assembly Krishi Mandi Sikar, सीकर लाठीचार्ज मामला

By

Published : Sep 16, 2019, 3:24 PM IST

सीकर.कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव के बाद हुए लाठीचार्ज के मामले में सीकर में कृषि मंडी में सभा शुरू हो गई है. इस मामले में माकपा ने आज से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया था. संगठन की मांग है कि लाठीचार्ज करने वाले पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए. इस मामले में सोमवार से सीकर में महापड़ाव डाला जा सकता है. सभा में भादरा विधायक बलवान पूनिया सहित कई प्रदेश के नेता शामिल है.

कृषि मंडी में माकपा की सभा शुरू

सीकर में लाठीचार्ज के बाद से ही आंदोलन चल रहा है. इस मामले में 7 दिन पहले चक्का जाम किया गया था और शहर के बाजार बंद रहे थे. माकपा की मांग है कि सीकर एसपी गगनदीप सिंगला और सीओ सिटी सौरभ तिवारी को हटाया जाए. इसके अलावा एएसआई सुनील और केबल मनोज को सस्पेंड किया जाए.

पढ़ें- जयपुर: बॉक्सिंग टूर्नामेंट के समापन समारोह से पहले खिलाड़ियों का हंगामा, परिवाहन मंत्री का कार्यक्रम रद्द

इसी मांग को लेकर लगातार आंदोलन चल रहा है. माकपा ने ऐलान किया था कि 16 सितंबर से आर-पार की लड़ाई होगी. सोमवार को कृषि मंडी में सभा चल रही है और इसके बाद कलेक्ट्रेट का कुछ करने या फिर महापड़ाव डालने जैसा कदम उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details