धोद. सीकर भवन निर्माण मजदूर यूनियन सीटू एवं भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू जिला कमेटी द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 15 जुलाई से कलेक्ट्रेट पर धरना दिया जा रहा है. जिसके तहत शुक्रवार को मजदूरों द्वारा जिला कलेक्ट्रेट से लेकर कल्याण सर्किल तापड़िया बगीची होते हुए रैली निकाली गई.
पढ़ें:अजमेर में फिर झमा-झम
यह रैली वापस जिला कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां मजदूरो ने प्रदर्शन किया. धरने पर बैठे मजदूरों की मांगे हैं कि शुभ शक्ति योजना में जो पैसा नहीं आ रहा है वह मजदूरों को तुरंत दिलाया जाए. जो मजदूरों के बच्चों की छात्रवृत्ति दिलाई जाए और मजदूर डायरिया जो नहीं बन रही बनाई जाए.
सीकर में मजदूर यूनियन ने किया प्रदर्शन ऐसी तमाम मांगो को लेकर प्रदर्शन किया गया और जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन देते समय दिलीप मिश्रा, बृज सुंदर जांगिड़ सहित यूनियन से जुड़े पदाधिकारी एवं सैकड़ों की संख्या में मजदूर मौजूद रहे.