राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः पांच हजार का इनामी बदमाश नासिर को पुलिस ने किया गिराफ्तार - Sikar's Khandela Police History Sheeter

सीकर की अजीतगढ़ पुलिस ने गुरुवार की सुबह कार्रवाई करते हुए थाना खंडेला के हिस्ट्रीशीटर और पांच हजार इनामी बदमाश नासिर उर्फ नासिरया को गिरफ्तार कर लिया है. जो काफी समय से कई मामलों में वांछित चल रहा था.

खंडेला थाना हिस्ट्रीशीटर गिराफ्तार  Sikar Ajitgarh police action
खंडेला थाने के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिराफ्तार

By

Published : Nov 28, 2019, 6:41 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले में महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस सेगाथिर द्वारा सक्रिय वांछित अपराधियों की धरपकड़ और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशन में नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल और नीमकाथाना के पुलिस उप अधीक्षक राम अवतार सोनी के सुपरविजन में सवाई सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना खंडेला का हिस्ट्रीशीटर और पांच हजार इनामी बदमाश नासिर उर्फ नासिरया को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.

खंडेला थाने के हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने किया गिराफ्तार

घटना का विवरण
थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को अरनिया निवासी राम लाल यादव ने अजीतगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया कि 1 नवंबर की रात को मुकेश यादव के शाहपुरा जा रहे थे. तभी गाड़ी के पीछे बोलेरो गाड़ी आई .जिसमें चार व्यक्ति सवार थे. जिन्होंने बोलेरो को हमारी गाड़ी के समाने रुक दिया. जिसके बाद एक व्यक्ति ने हमारी गाड़ी पर लोहे की रॉड से वारकर शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद पर्स और मोबाइल लेकर गाड़ी से फरार हो गए. वहीं मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.

पढ़ेंः शीतलहर की चपेट में शेखावाटी, कई जगह बारिश तो कुछ जगहों पर गिरे ओले

पांच हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार
सिंह ने बताया कि इस के प्रकरण में पूर्व में इंद्रपुरा चूरू हाल झोटवाड़ा जयपुर निवासी अजय सिंह राजपूत, श्रीमाधोपुर थाना क्षेत्र के भारणी निवासी बलवीर सिंह जाट उर्फ फौजी, गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के नांगल गोविंद निवासी विजयपाल जाट को अजीतगढ़ पुलिस गिरफ्तार कर चुकी थी. वहीं शेष रहे एक अपराधी नासिर को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं सवाई सिंह ने बताया कि नासिर के खिलाफ चोरी, लूट, वाहन चोरी और नकबजनी के प्रदेश के विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details