श्रीमाधोपुर (सीकर).जिले में महा निरीक्षक पुलिस जयपुर रेंज एस सेगाथिर द्वारा सक्रिय वांछित अपराधियों की धरपकड़ और संपत्ति संबंधी अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला के निर्देशन में नीमकाथाना के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश अग्रवाल और नीमकाथाना के पुलिस उप अधीक्षक राम अवतार सोनी के सुपरविजन में सवाई सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया. जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए थाना खंडेला का हिस्ट्रीशीटर और पांच हजार इनामी बदमाश नासिर उर्फ नासिरया को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है.
घटना का विवरण
थाना प्रभारी सवाई सिंह ने बताया कि 2 नवंबर को अरनिया निवासी राम लाल यादव ने अजीतगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया कि 1 नवंबर की रात को मुकेश यादव के शाहपुरा जा रहे थे. तभी गाड़ी के पीछे बोलेरो गाड़ी आई .जिसमें चार व्यक्ति सवार थे. जिन्होंने बोलेरो को हमारी गाड़ी के समाने रुक दिया. जिसके बाद एक व्यक्ति ने हमारी गाड़ी पर लोहे की रॉड से वारकर शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद पर्स और मोबाइल लेकर गाड़ी से फरार हो गए. वहीं मामला दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी.