सीकर.राज्य सरकार की तरफ से शुरू किए गए 'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत सीकर में स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है. विभाग की टीम ने सोमवार को कई जगहों से खाद्य पदार्थों के नमूने लिए और कई जगह छापेमार कार्रवाई की.
जानकारी के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को दो रसगुल्ला फैक्ट्रियों, दूध की डेयरी और रिलायंस मार्ट में छापेमार कार्रवाई की. इन जगहों से विभाग की टीम ने खाद्य पदार्थों के नमूने लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा है. जबकि, एक रसगुल्ला फैक्ट्री में खराब रसगुल्ले मिलने पर उन्हें मौके पर ही नष्ट करा दिया गया. साथ ही विभाग ने रसगुल्ला फैक्ट्री के मालिक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है.