राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

गांवां री सरकार: दूसरे चरण में सीकर की 67 ग्राम पंचायतों में कल होगा मतदान

सीकर में श्रीमाधोपुर और खंडेला की 67 ग्राम पंचायत के दूसरे चरण के चुनाव होने हैं. जिसको लेकर मतदान दल मंगलवार को चुनाव के लिए रवाना हो गए.

sikar gram panchayat election, sikar news, राजस्थान पंचायत चुनाव 2020, सीकर न्यूज
मतदान दल रवाना

By

Published : Jan 21, 2020, 3:19 PM IST

सीकर.पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में बुधवार को सीकर जिले की दो पंचायत समितियों की ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है. इस मतदान के लिए मतदान दलों की रवानगी मंगलवार को सीकर के श्री कल्याण कन्या राजकीय महाविद्यालय और आईटीआई मैदान से की गई.

मतदान दल रवाना

जिले की दो पंचायत समितियों श्रीमाधोपुर और खंडेला की 67 ग्राम पंचायतों में दूसरे चरण में पंच और सरपंच चुने जाएंगे. दूसरे चरण के मतदान के लिए मंगलवार को मतदान दल रवाना हुए. उप जिला निर्वाचन अधिकारी जयप्रकाश नारायण ने बताया कि सभी मतदान दलों को आवश्यक सामग्री देकर रवाना किया गया है. पहले चरण की तरह ही जिले में दूसरे चरण में भी शांतिपूर्वक मतदान संपन्न करवाने के लिए सभी तरह की व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें. गांवां री सरकार: 45 ग्राम पंचायतों के 343 प्रत्याशियों ने ठोकी ताल, कल होगा मतदान

उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया जाएगा. दूसरे चरण में खंडेला पंचायत समिति के 45 और श्री माधोपुर पंचायत समिति की 22 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है.

227 ग्राम पंचायत में हो जाएगी निर्वाचन पूरी...

जिले में दो चरण समाप्त होने के बाद 227 ग्राम पंचायतों में निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. पहले चरण में छह पंचायत समितियों की 160 ग्राम पंचायतों में चुनाव हो चुके हैं. तीसरे चरण में जिले के किसी भी पंचायत समिति में चुनाव नहीं होना है.

यह भी पढ़ें. फतेहपुर नेशनल हाईवे 52 पर बोलेरो और थ्रेसर मशीन की टक्कर, चालक की मौत, 4 घायल

जिले में 12 पंचायत समितियां है. जिनमें से दूसरा चरण समाप्त होने पर 8 पंचायत समितियों में पंच सरपंच का चुनाव पूरे हो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट की रोक के चलते 4 पंचायत समितियों में फिलहाल चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details