फतेहपुर (सीकर).पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रधान सुनीता कड़वासरा की अध्यक्षता में साधारण सभा की बैठक आयोजित हुई. इसमें जिला परिषद सदस्य और पंचायत समिति सदस्यों ने पुलिस पर शराब ठेकेदारों के साथ मिलकर शराब बेचने का गम्भीर आरोप गया. उसके बाद डीवाईएसपी ओमप्रकाश किलानियां ने कहा कि इस मामले की जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान बैठक में ओवररेट का मुद्दा भी जमकर छाया रहा.
जिला परिषद सदस्य जितेन्द्र कारंगा ने कहा कि शराब के कारण ही ज्यादा अपराध हो रहे हैं. वहीं पंचायत समिति सदस्य तौफिक खां ने कहा कि पांच सालों का कार्यकाल पूरा हो गया. लेकिन समस्याएं जस की तस हैं. दौलताबाद रोड पर भरने वाले पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हुई है. दो जांटी बालाजी धाम से लेकर चूरू स्टैण्ड तक सड़क की हालत खस्ता बनी हुई है.