सीकर. जिले के नीम का थाना में सदर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सदर थाना अधिकारी लाल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर बालेश्वर मोड़ पर महेंद्र पुत्र लीलाराम गुर्जर निवासी किशनगढ़बास, अलवर एवं मंगल सिंह पुत्र तोताराम बलाई खैरथल रोड निवासी को गांजा की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया. आरोपी से 4 किलो 500 ग्राम गांजा एवं स्कॉर्पियो बरामद की गई है. दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
वहीं दूसरी ओर घर में घुसकर मारपीट करने के मामले में सदर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सीआई लाल सिंह यादव ने बताया कि 6 फरवरी को ढाणी हाथी वाला पुराना बस स्टैंड निवासी शीशराम ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके घर में घुसकर आरोपियों ने हथियार और लाठी-डंडे से मारपीट की. आरोपी कैंपर गाड़ी में सवार होकर आए थे. आरोपियों में विक्रम, बंटी, विनोद, बोरान सहित पांच अन्य शामिल थे. पुलिस ने मामले की जांच के बाद बुधवार को मनोज उर्फ रिंकू पुत्र महेंद्र जाट व रक्षपाल जाट को गिरफ्तार किया है.