राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन ठगी पर वित्तीय जागरूकता सेमिनार का आयोजन - Digital Payment and Online Fraud

सीकर जिले के नीमकाथाना उपखंड में भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड सेबी द्वारा महिला एवं बाल विकास कार्यालय में वित्तीय जागरूकता सेमिनार आयोजित किया गया. जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई.

Seminar organized on digital payment and online fraud, sikar news, सीकर न्यूज

By

Published : Oct 4, 2019, 8:00 PM IST

नीमकाथाना (सीकर). जिले के नीमकाथाना उपखंड में भारतीय प्रतिभूति विनियम बोर्ड (सेबी) द्वारा महिला एवं बाल विकास कार्यालय में एक दृश्य वित्तीय जागरूकता सेमिनार आयोजित की गई.

डिजिटल भुगतान और ऑनलाइन ठगी पर आयोजित की गई सेमिनार

जिसमें सेबी पर्सन सतीश यादव ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को डिजिटल भुगतान ऑनलाइन ठगी के बारे में विस्तार से जानकारी दी. डिजिटल भुगतान ऑनलाइन लेनदेन को लेकर सतर्कता के उपायों पर जोर दिया गया. ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए किसी भी प्रकार की जानकारी साझा नहीं करें. मोबाइल पर किसी से अपना एटीएम कार्ड नंबर, ओटीपी, कार्ड और सीवीसी नंबर साझां नहीं करें.

पढ़ेंःसीकर सेना भर्ती: स्टेडियम में हुई अधिकारियों की बैठक, 10 दिन तक दौड़ का तहसीलवार कार्यक्रम तय

एटीएम कार्ड का उपयोग करते समय सावधानी बरतें. ठगी होने की स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचना दें. वित्तीय कंपनियों की सत्यता के लिए सेबी के टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं. कार्यशाला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वित्तीय शिक्षा पुस्तिका का निःशुल्क वितरण किया गया. सेमिनार में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अंशुल श्रीवास्तव, शेरसिंह मीणा सहित महिला पर्यवेक्षक और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शामिल हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details