सीकर. आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त किया है. विभाग ने ट्रक से करीब 131 कार्टून हरियाणा अंग्रेजी निर्मित शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.
सीकर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अजीतगढ़ टोल नाके के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब ट्रक पकड़ा है. इसमें करीब 131 कार्टून अंग्रेजी देसी शराब बरामद की गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.
यह भी पढ़ें: डेढ़ किलो अफीम दूध के साथ तीन गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद
सहायक जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि अजीतगढ़ त्रिवेणी टोल प्लॉजा के पास मुखबिर से तस्करी की सूचना मिली. इस पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में पीछे ऊपर चारे की बोरियां भरी हुई थी. वहीं तलाशी के समय आगे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली. शराब चारे की बोरियों में छिपाकर हरियाणा से सीकर में लाई जा रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस दौरान नीमकाथाना आबकारी निरीक्षक आशुतोष बागड़िया सहित जिला और नीमकाथाना आबकारी टीम मौजूद रही.