राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: आबकारी विभाग ने हरियाणा निर्मित अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा, चालक फरार - action against illegal liquor in Sikar

सीकर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आबकारी विभाग ने नाकाबंदी के दौरान हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरी एक ट्रक पकड़ी है. जब्त की गई शराब की कीमत 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

Sikar Excise Department, सीकर न्यूज
सीकर में आबकारी विभाग की कार्रवाई

By

Published : Jan 22, 2021, 1:54 PM IST

सीकर. आबकारी विभाग ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक जब्त किया है. विभाग ने ट्रक से करीब 131 कार्टून हरियाणा अंग्रेजी निर्मित शराब बरामद की है, जिसकी बाजार कीमत करीब 10 लाख रुपए बताई जा रही है.

सीकर आबकारी विभाग की टीम ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अजीतगढ़ टोल नाके के पास नाकाबंदी के दौरान हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब ट्रक पकड़ा है. इसमें करीब 131 कार्टून अंग्रेजी देसी शराब बरामद की गई. वहीं ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

यह भी पढ़ें: डेढ़ किलो अफीम दूध के साथ तीन गिरफ्तार, लाखों रुपए बरामद

सहायक जिला आबकारी अधिकारी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि अजीतगढ़ त्रिवेणी टोल प्लॉजा के पास मुखबिर से तस्करी की सूचना मिली. इस पर नाकाबंदी के दौरान ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में पीछे ऊपर चारे की बोरियां भरी हुई थी. वहीं तलाशी के समय आगे हरियाणा निर्मित अंग्रेजी शराब की पेटियां मिली. शराब चारे की बोरियों में छिपाकर हरियाणा से सीकर में लाई जा रही थी. इस पर कार्रवाई करते हुए ट्रक को जब्त किया गया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. इस दौरान नीमकाथाना आबकारी निरीक्षक आशुतोष बागड़िया सहित जिला और नीमकाथाना आबकारी टीम मौजूद रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details