फतेहपुर (सीकर).राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से पंचायत चुनाव की तिथि घोषित होते ही लोगों में उत्सुकता बन गई है. क्योंकि इस पंचायत चुनाव में नये साल के साथ ही नये सरपंच देखने को मिलेंगे लेकिन जिन ग्राम पंचायतों में चुनाव नहीं हो रहे हैं उनके सरपंच पद के सपने देख रहे उम्मीदवारों की खुशियां काफूर हो गई. पंचायत समिति की गारिण्डा, बांठोद, गोड़िया, बड़ा, खोटिया, देवास और दाडून्दा ग्राम पंचायतों में अब चुनाव नहीं होंगे.
पंचायत समिति में 32 ग्राम पंचायतों के लिए लॉटरी निकाली गई थी. लॉटरी के बाद इन ग्राम पंचायतों में चुनाव होने थे लेकिन नवगठित ग्राम पंचायत हेतमसर और हरसावा बड़ा पर हाईकोर्ट की तरफ से रोक लगा दी गई. जिससे मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया. ऐसे में इन दो ग्राम पंचायतों को बनाने के लिए छह ग्राम पंचायतों का पुर्नगठित किया गया था. जिन ग्राम पंचायतों का पुर्नगठित किया गया है वहां अब चुनाव नहीं होंगे.