नीम का थाना (सीकर). जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी नीम का थाना क्षेत्र के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने उपखंड कार्यालय, तहसील कार्यालय, कोतवाली थाना, कोविड सेंटर समेत मोबिलिटी एरिया एवं कपिल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. खेतड़ी मोड़ स्थित कंटेनमेंट जोन के निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को पूरा एरिया सील करने के साथ बैरिकेडिंग करने एवं फॉगिंग कराने के निर्देश दिए. सफाई नहीं दिखने और लोगों की बिना मतलब आवाजाही पर नाराजगी जताई.
कंटेनमेंट जोन में ना गार्ड मिले ना ही बैरिकेड जिसपर फटकार भी लगाई. कपिल अस्पताल के लेबर रूम में चिकित्सक नहीं मिलने पर नाराजगी जताई. जनरल वार्ड में महिला-पुरुषों के लिए अलग-अलग सुविधा घर नहीं होने पर सुधार के निर्देश दिए. कलेक्टर ने एक्सरे मशीन के कमरे की चाबी नहीं मिलने पर कर्मचारियों को जमकर फटकार लगाई.