सीकर.कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम में जुटा जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग मानव सेवा के साथ सामाजिक सरोकार भी बखूबी निभा रहा है. क्वॉरेंटाइन में रखे गए नागरिकों की संवेदनाओं को समझते हुए उनके दुख के पलों में उनका भरसक प्रयास किया जा रहा है. ऐसा ही मामला शनिवार को आया. जिसमें जिला प्रशासन ने क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती बेटे को उसके पिता के इंतकाल पर ढांढस बढ़ाने से लेकर उसके पिता के जनाजे तक पहुंचाने में साथ दिया.
सीकर के जिला कलेक्टर यज्ञ मित्र सिंहदेव को सूचना मिली कि क्वॉरेंटाइन किए गए फतेहपुरी रोड अकबरी मस्जिद निवासी मोहम्मद सबीर के पिता मोहम्मद यासीन का इंतकाल हो गया है. उन्होंने पिता के इंतकाल पर बेटे की मनोदशा का समझते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी को इससे अवगत कराया. इस दौरान सीकर शहर के विधायक राजेंद्र पारीक, नगर परिषद के सभापित जीवणा खां ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय चौधरी से वार्ता की और इस संबंध में उचित प्रबंधन के लिए चर्चा की.
यह भी पढ़ें.जयपुर में 'महा कर्फ्यू' नाकाम, रामगंज से निकलकर पैदल ही सीकर जा पहुंचा Corona Positive
इस पर सीएमएचओ डॉ. चौधरी ने उनको आश्वस्त किया कि चिकित्सा विभाग की ओर से बेहतर प्रबंध किया जाएगा और एक बेट को उसके पिता के प्रति कर्तव्यों की पालना में सहयोग की जाएगी. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम पालवास रोड स्थित क्वॉरेंटाइन स्थल के लिए रवाना हो गई. चिकित्सा विभाग की रैपिड रिस्पोन्स टीम 108 एम्बुलेंस के साथ पहुंची.