राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

7 साल की चीकू बनी धाकड़ छोरी, साढ़े आठ लाख से ज्यादा यूट्यूब सब्सक्राइबर - Rajasthani Comedy Queen

प्रदेश की एक नन्ही कलाकार कॉमेडी के क्षेत्र में छाई हुई है. शेखावटी के रतनगढ़ तहसील के गोगासर गांव की रहने वाली 7 साल की चीकू चाचा चाचा भवानी पारीक के साथ यूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो के जारिए लोगों को हसा रही हैं.

Dhयूट्यूब पर कॉमेडी वीडियो,Comedy Video on YouTubeakad Chhori

By

Published : Sep 29, 2019, 12:14 PM IST

सीकर.राजस्थानी कॉमेडी की बात की जाए तो भवानी पारीक और उनकी 7 साल की भतीजी चीकू किसी परिचय की मोहताज नहीं है. चीकू को तो धाकड़ छोरी के नाम से ही जाना जाता है और जिस तरह का नाम रखा है. वह उसी तरह से धाकड़ भी है. उसके बोलने का तरीका और कॉमेडी की स्टाइल बिल्कुल अलग है. बता दें कि इनके यूट्यूब चैनल पर साढ़े आठ लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. मूल रूप से रतनगढ़ तहसील के गोगासर गांव में चीकू रहती है. वह सीकर में अपने ननिहाल आई हुई थी. जहां पर ईटीवी भारत ने चीकू और चाचा भवानी पारीक से विशेष बातचीत की.

महज 7 साल की राजस्थानी कॉमेडी क्वीन चीकू

4 साल से रही कॉमेडी
चीकू ने 4 साल की उम्र से चाचा के साथ वीडियो में काम करना शुरू कर दिया और आज तो वह बड़े-बड़े कलाकारों को मात देती है. चाचा भवानी पारीक बताते हैं कि उसे सबकुछ गॉड गिफ्टेड है. 4 साल की उम्र में ही वह कैमरे के सामने एक्टिंग करने लगी थी.

पढ़ें: अलवर: बहरोड़ में जिला स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज

गांव में ही बना रखा है स्टूडियो
भवानी पारीक ने अपने गांव गोगासर में ही खुद का स्टूडियो बना रखा है और आए दिन यह छोटी-छोटी कॉमेडी फिल्म रिलीज करते हैं. पिछले 4 साल में ही इन्होंने कॉमेडी में यह मुकाम हासिल किया है और आज साढ़े आठ लाख सब्सक्राइबर बन गए हैं. गोगासर गांव में हर घर में कलाकार हैं. वहां कई लोग कॉमेडी करते हैं काफी लोग इनके साथ भी जुड़े हुए हैं इसके अलावा कुछ कलाकार अलग भी काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details