सीकर.राजस्थानी कॉमेडी की बात की जाए तो भवानी पारीक और उनकी 7 साल की भतीजी चीकू किसी परिचय की मोहताज नहीं है. चीकू को तो धाकड़ छोरी के नाम से ही जाना जाता है और जिस तरह का नाम रखा है. वह उसी तरह से धाकड़ भी है. उसके बोलने का तरीका और कॉमेडी की स्टाइल बिल्कुल अलग है. बता दें कि इनके यूट्यूब चैनल पर साढ़े आठ लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. मूल रूप से रतनगढ़ तहसील के गोगासर गांव में चीकू रहती है. वह सीकर में अपने ननिहाल आई हुई थी. जहां पर ईटीवी भारत ने चीकू और चाचा भवानी पारीक से विशेष बातचीत की.
4 साल से रही कॉमेडी
चीकू ने 4 साल की उम्र से चाचा के साथ वीडियो में काम करना शुरू कर दिया और आज तो वह बड़े-बड़े कलाकारों को मात देती है. चाचा भवानी पारीक बताते हैं कि उसे सबकुछ गॉड गिफ्टेड है. 4 साल की उम्र में ही वह कैमरे के सामने एक्टिंग करने लगी थी.