दांतारामगढ़ (सीकर ).जिला दांतारामगढ़ के विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी में 27 फरवरी से 7 मार्च तक आयोजित होने वाले बाबा श्याम के लक्खी वार्षिक फाल्गुन मेले की तैयारियों की समीक्षा बैठक लेने जिला कलेक्टर यज्ञमित्र सिंह देव और पुलिस अधीक्षक डॉ.गगनदीप सिंघला खाटूश्यामजी पहुंचे.
जहां उन्होंने मेले से जुडे तमाम अधिकारियों के साथ मेले व्यवस्था का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला कलेक्टर ने निर्देशानुसार रींगस सड़क मार्ग के दोनों तरफ चार-चार फीट सड़क मार्ग बढाया जायेगा.
श्रीमाधोपुर आगरा के रोडवेज स्टेंड पर बसों का ठहराव
वहीं श्रीमाधोपुर आगरा के रोडवेज स्टेंड पर रोडवेज बसों का ठहराव और नगरपालिका के पीछे खाटू-मण्डा रूट की बसों का ठहराव रहेगा. इसके साथ ही श्याम मंदिर में नवीन निकास मार्ग और चोडा करने के आदेश दिये हैं.
साथ ही मेला मैदान में लगी स्थायी बैरिकेडिंग में दोनों तरफ पांच फीट की उंचाई करने तथा लाला मांगीराम धर्मशाला के पास रास्ता बंद करने तथा मेला मैदान स्थित दुकानों के पीछे से आने वाले रास्तों को टीनशेड लगाकर बंद करने का आदेश दिया गया है.
पढ़ें:जूतों के शोरूम में चोरी का प्रयास, गार्ड की सजगता से पकड़े गए दो चोर
इसके अलावा लाला मांगीराम धर्मशाला के पास आपातकालीन मार्ग और शौचालय बनाने के निर्देश दिये. इसके पश्चात जिला कलेक्टर ने चारण मैदान में, लखदातार मैदान का निरीक्षण करते हुए बैरिकेडिंग को लेकर आवश्यक निर्देश दिये. साथ ही मेलें रास्ते मे अतिक्रमण नहीं हटाने पर तहसीलदार गंभीर सिंह को फटकार लगाई.
प्रशासनिक बैठक में लिए महत्वपूर्ण फैसले
मेला व्यवस्था के निरीक्षण के बाद मेला मजिस्ट्रेट कार्यालय में प्रशासनिक बैठक ली गई. बैठक के दौरान बताया गया कि इस बार दस सदस्यों की मेला समिति होगी. जिसमें स्वयंसेवकों के तीन हजार पास बनेंगे, जो अलग-अलग रंग के होंगे, जिन पर कलेक्टर और एसपी के हस्ताक्षर रहेंगे.
इसके अलावा इस बार स्काउट कैम्प चारण मैदान में लगेगा और 300 स्काउट्स जम्बूरी किये हुए तथा 1500 अन्य स्काउट्स सेवा देंगे. मेले के दौरान सफाई व्यवस्था नगरपालिका करायेगी और इसका खर्च मंदिर कमेटी वहन करेगी.
200 चल शौचालय बनेंगे
साथ ही इस बार नगरपालिका अस्थायी दुकानों का आंवटन भी करेगी. मेले में 200 चल शौचालय होंगे और रींगस से खाटू के बीच प्रति पांच किलोमीटर पर चलित शौचालय बनाये जायेंगे.