राजस्थान

rajasthan

कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से करें पालन, उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई: सीकर कलेक्टर

By

Published : Apr 4, 2021, 8:44 PM IST

सीकर कलेक्टर ने कोरोना वायरस को लेकर रविकार को बैठक ली. बैठक में शामिल स्वंयसेवी संगठनों से कलेक्टर ने कहा कि वैक्सीन लगाने को लेकर लोगों को जागरूक करें. साथ ही कहा कि जिले में कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है.

Awareness for corona vaccination,  District Collector Avichal Chaturvedi
सीकर कलेक्टर ने ली मीटिंग

सीकर. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कोरोना वायरस को लेकर रविवार को शहर के सभी एनजीओ और स्वयंसेवी संगठनों की बैठक बुलाई. बैठक में कलेक्टर ने संगठनों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ चर्चा की. कलेक्टर ने कहा कि सभी संगठन और एनजीओ कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करें.

सीकर कलेक्टर ने ली मीटिंग

जिला कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल जिले में कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है. कहीं भी ज्यादा संक्रमण की स्थिति नहीं है. लेकिन लोगों को जागरूक रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मेले के समापन के बाद खाटूश्यामजी में एक साथ कई लोग पॉजिटिव आए थे लेकिन वहां भी अब स्थिति नियंत्रण में है और कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका नहीं है.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद सख्ती की तैयारी में गहलोत सरकार, 7 बजे से हो सकता है नाइट कर्फ्यू !

कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार की जो गाइडलाइन है उनका सख्ती से पालन किया जाए और उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इस दौरान विभिन्न संगठनों ने शहर के अस्पतालों की कुछ खामियां भी कलेक्टर को बताई. उसपर कलेक्टर ने कहा कि जल्दी ही इनका निराकरण किया जाएगा. एक मरीज को डायलिसिस मशीन उपलब्ध नहीं करवाने की भी कलेक्टर से शिकायत की गई तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details