सीकर. जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कोरोना वायरस को लेकर रविवार को शहर के सभी एनजीओ और स्वयंसेवी संगठनों की बैठक बुलाई. बैठक में कलेक्टर ने संगठनों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को साथ चर्चा की. कलेक्टर ने कहा कि सभी संगठन और एनजीओ कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें और लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए जागरूक करें.
जिला कलेक्टर ने कहा कि फिलहाल जिले में कोरोना वायरस की स्थिति नियंत्रण में है. कहीं भी ज्यादा संक्रमण की स्थिति नहीं है. लेकिन लोगों को जागरूक रहना जरूरी है. उन्होंने कहा कि मेले के समापन के बाद खाटूश्यामजी में एक साथ कई लोग पॉजिटिव आए थे लेकिन वहां भी अब स्थिति नियंत्रण में है और कम्युनिटी स्प्रेड की आशंका नहीं है.