खंडेला (सीकर). जिले के खंडेला सीएचसी में बने कोविड सेंटर का जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने निरीक्षण किया. इस दौरान ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. निरीक्षण के दौरान भामाशाहों ने कोवि़ड सेंटर के लिए जिला कलेक्टर कि मौजूदगी में आवश्यक सामग्री भेंट की.
उपखंड अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने सीएचसी में बने कोवीड सेंटर का निरीक्षण किया. उसके बाद कांवट में भी व्यवस्थाओं का जायजा लिया. बता दें कि कोविड सेंटर को लेकर भामाशाह आगे आकर प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं. भामाशाहों की ओर से लगातार सेंटर के लिए आवश्यक सामग्री और आर्थिक सहयोग किया जा रहा है.