राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर कलेक्टर ने धार्मिक स्थल के प्रतिनिधियों की ली बैठक, गाइडलाइन की दी जानकारी - सीकर कलेक्टर की बैठक

प्रदेश में 7 सितंबर से धार्मिक स्थल खुलने जा रहे हैं. जिसको लेकर सीकर कलेक्टर ने गुरुवार को सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की.

sikar news rajasthan news
सीकर कलेक्टर ने धार्मिक स्थल के प्रतिनिधियों को दी गाइडलाइन की जानकारी

By

Published : Sep 3, 2020, 8:33 PM IST

सीकर.7 सितंबर से धार्मिक स्थल खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में धार्मिक स्थल खुलने पर चर्चा की गई और इस दौरान किस तरह से गाइडलाइन का पालन करना है उसको लेकर सभी प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई.

सीकर कलेक्टर ने धार्मिक स्थल के प्रतिनिधियों को दी गाइडलाइन की जानकारी

कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि, जिले के बड़े धार्मिक स्थल के प्रबंधकों के साथ पहले ही बैठक हो चुकी थी. जिसमें ये तय हुआ था कि, खाटू श्याम जी मंदिर 30 सितंबर से और जीण माता मंदिर 15 सितंबर से खोला जाएगा. साथ ही शाकंभरी माता का मंदिर भी 21 सितंबर से खुलेगा. लेकिन अब छोटे धार्मिक स्थल और मस्जिदों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई है. जिसमें सभी को बताया गया है कि, किस तरह से कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करना है और भीड़ को किस तरह से दूर रखना है.

ये भी पढ़ेंःसीकर में झमाझम बारिश से खिले किसानों के चेहरे...अब मौसम विभाग ने जताई ये संभावना

इसके अलावा कलेक्टर ने कहा कि, खासतौर पर जुमे की नमाज के दिन मस्जिदों में ज्यादा भीड़ हो सकती है. इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने प्रशासन की टीमें से भी धार्मिक स्थलों पर निगरानी रखने और गाइडलाइन का पालन करवाने के लिए कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details