सीकर.7 सितंबर से धार्मिक स्थल खोलने की गाइडलाइन जारी होने के बाद सीकर कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने गुरुवार को सभी धर्मों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. बैठक में धार्मिक स्थल खुलने पर चर्चा की गई और इस दौरान किस तरह से गाइडलाइन का पालन करना है उसको लेकर सभी प्रतिनिधियों को जानकारी दी गई.
कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने बताया कि, जिले के बड़े धार्मिक स्थल के प्रबंधकों के साथ पहले ही बैठक हो चुकी थी. जिसमें ये तय हुआ था कि, खाटू श्याम जी मंदिर 30 सितंबर से और जीण माता मंदिर 15 सितंबर से खोला जाएगा. साथ ही शाकंभरी माता का मंदिर भी 21 सितंबर से खुलेगा. लेकिन अब छोटे धार्मिक स्थल और मस्जिदों के प्रतिनिधियों के साथ चर्चा हुई है. जिसमें सभी को बताया गया है कि, किस तरह से कोरोना वायरस की गाइडलाइन का पालन करना है और भीड़ को किस तरह से दूर रखना है.