सीकर.कोविड वैक्सीन का टीकाकरण आज से पूरे भारत में शुरू होने जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्बोधन के बाद वैक्सीनेशन का शुभारंभ किया जाएगा. स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई स्थानों पर टीकाकरण के लिए वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित किए गए हैं. सीकर जिले में शनिवार को होने वाले वैक्सीन टीकाकरण के लिए चार स्थानों को चुना गया है.
सीकर कलेक्टर अविचल चुतर्वेदी बता दें, जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने दांता में वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. सीकर जिले में शनिवार को होने वाले वैक्सीन टीकाकरण के लिए चार स्थानों को चुना गया है. जिनमें सीकर श्री कल्याण हस्पताल, दांता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दांता, लक्ष्मणगढ़ सीएचसी खंडेला सीएचसी में टीकाकरण किया जाएगा.
सीकर जिले में 10 हजार से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सीन टीकाकरण किया जाएगा. जिला कलक्टर अविचल चतुर्वेदी ने दांता पहुंच कर सीएससी दांता में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान उपखंड अधिकारी अशोक कुमार रणवां और बीसीएमओ डॉ. सुनील धायल ने जिला कलेक्टर को वैक्सीनेशन सेंटर पर बनाई गई व्यवस्थाएं दिखाई. जिला कलेक्टर ने दांता सीएचसी में वैक्सीन टीकाकरण की व्यवस्थाओं को देखकर खुशी जाहिर की और अच्छी व्यवस्थाओं के लिए कलेक्टर ने दांता ब्लॉक के समस्त स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की टीम की प्रशंसा की.
यह भी पढ़ेंःकांग्रेस नेताओं का हल्ला बोल, कहा- केंद्र सरकार माने किसानों की बात...नहीं तो दिल्ली का करेंगे घेराव
निरीक्षण के दौरान जिला कलेक्टर ने चिकित्सकों से कहा कि वैक्सीनेशन का काम शनिवार से शुरू होने जा रहा है और हम सभी को मिलकर इस अभियान को सफल बनाना है, इसके लिए हमें आम नागरिक को जागरूक करना है और जो भ्रांतियां फैलाई जा रही हैं उनको दूर करना है. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि दांता ब्लॉक में वैक्सीन की 25 वाइल यानी 250 डोज पहुंची है और शनिवार को बीसीएमओ सुनिल धायल सहित 100 स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा. टीकाकरण के दौरान प्रशासनिक अधिकारी, एसडीएम, ब्लॉक सीएमएचओ, तहसीलदार और विकास अधिकारी निगरानी रखेंगे. स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ली हैं.
जिले में 31 जनवरी तक टीकाकरण का सत्र
जिले में टीकाकरण का सत्र 16 जनवरी,18 जनवरी,19 जनवरी, 22 जनवरी, 23 जनवरी, 25 जनवरी, 27 जनवरी, 29 जनवरी, 30 जनवरी और 31 जनवरी तक टीकाकरण का सत्र चलेगा. वहीं, जिला कलेक्टर ने कहा कि जिले के चारों टीकाकरण सेंटरों पर किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग की डॉक्टरों की टीम तैनात रहेगी. इस दौरान सीएचसी प्रभारी डॉ आर.के जांगिड़, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आर एस जांगिड़, चिकित्सक सुभाष वर्मा, चिकित्सक सतवीर सिंह सहित समस्त चिकित्सा कर्मी मौजूद रहे.