नीमकाथान (सीकर). कोरोना संक्रमण के वजह से जिले के नीमकाथाना में हरियाणा सीमा से लगा गांव दलपतपुरा तथा स्यालोदडा में पुलिस ने चौकियां लगा रखी है. सोमवार को चौकियों का निरीक्षण करने के लिए सीकर जिला कलेक्टर अवीचल चर्तुवेदी तथा SP कुंवर राष्ट्रदीप पहुंचे. निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया.
पढ़ें-सीकर: नीमकाथाना में टंकियों में पानी नहीं आने से ग्रामवासी हो रहे परेशान, किया प्रदर्शन
कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिना जांच किए सीमा में किसी को प्रवेश नहीं होने दें. साथ ही 72 घण्टे पूर्व की RTPCR नेगेटीव रिपोर्ट मिलने पर ही उन्हें जिले की सीमा में प्रवेश करवाया जाये. कोई भी व्यक्ति बेवजह ना घुमें. अगर कोई व्यक्ति बेवजह सीमा में प्रवेश करे तो उसे प्रवेश नहीं करने दिया जाए. इसके लिए सख्ती से काम लिया जाना जरूरी है. इसके बाद जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने पाटन थाने का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
डोटासरा ने किया कल्याण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का दौरा, लॉकडाउन को लेकर कही ये बात
शिक्षा एवं देवस्थान व पर्यटन विभाग मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने आज सीकर जिला मुख्यालय स्थित कल्याण राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय का दौरा किया. जहां उन्होंने महाविद्यालय के बेहतरीन इंफ्रास्ट्रक्चर और अनुशासित वातावरण के लिए महाविद्यालय स्टाफ की प्रशंसा की. इस दौरान डोटासरा ने बताया कि वर्षों से जिले के निवासियों की परिकल्पना थी कि हमारे जिले में मेडिकल कॉलेज हो. ऐसे में काफी प्रयासों के बाद यहां मेडिकल कॉलेज खुला.