सीकर.राजस्थान सरकार की सबसे महत्वपूर्ण स्वास्थ्य बीमा योजना आजकल चर्चाओं में है. मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले लाभार्थी आगामी एक मई से इस योजना का लाभ ले सकेंगे. इस योजना के लाभार्थियों को अब 25 लाख रुपए का फ्री इलाज मिलेगा. इसके साथ ही इस योजना में 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा पॉलिसी कवर भी दिया गया है.
Chiranjeevi Health Insurance Scheme: 30 अप्रैल तक कराएं रजिस्ट्रेशन, 1 मई से उठाएं योजना का लाभ - इलाज की सीमा भी 10 लाख से बढ़कर 25 लाख हुई
राजस्थान की गहलोत सरकार की योजनाएं इस समय कांग्रेस के मेनिफेस्टो में अपनी अहमियत दिखाने वाली हैं. उसी में से एक प्रमुख मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन करवाने वाले 1 मई से इसका लाभ ले सकेंगे. सरकार ने योजना के लाभार्थियों के लिए इलाज की सीमा भी 10 लाख से बढ़ाकर 25 लाख रुपए कर दी है.
जानकारी के अनुसार राज्य सरकार की महत्वपूर्ण फ्लैगशिप योजना में पंजीकृत सभी सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में निशुल्क लाभ लिया जा सकता है. इसके लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. इसके लिए निशुल्क कैटेगिरी में खाद्य सुरक्षा योजना में आने वाले परिवार, लघु एवं सीमांत किसान, 2011 की जनगणना के अनुसार जो गरीबी रेखा के अंदर आते हैं वह, कोविड-19 के लाभार्थी एवं संविदा कार्मिक आते हैं. इस कैटेगरी में आने वाले सभी का निशुल्क पंजीकृरण योजना में होता है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निर्मल सिंह ने बताया कि निःशुल्क कैटेगिरी के अलावा अन्य सभी को 850 रुपए में ई मित्र या स्वयं की एसएसओ आईडी से रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. जो पूरे साल के लिए होगा. इस योजना में नामांकन के लिए सभी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य होगा.
ये भी पढ़ेंःडोर-टू-डोर सर्वे कर सभी पात्र परिवारों को चिरंजीवी योजना से जोड़ेगी गहलोत सरकार
पहले इस स्कीम में दस लाख रुपए का इलाज मुफ्त मिलता था. जिसे राजस्थान की गहलोत सरकार ने बढ़ाकर 25 लाख कर दिया है. वहीं 10 लाख रुपए तक का दुर्घटना बीमा का भी पॉलिसी में कवर दिया गया है. योजना में 30 अप्रैल तक पंजीकरण करवाने वालों को एक मई से लाभ मिलना शुरू हो जाएगा. 30 अप्रैल 2023 के बाद पंजीकरण करवाने पर तीन माह बाद एक अगस्त से लाभ मिलना शुरू होगा. उन्होंने बताया कि अब तक जिन्होंने चिरंजीवी योजना में पंजीकरण नहीं करवाया है, इसके अलावा जिनकी योजना 30 अप्रैल तक समाप्त हो रही है, वह फिर से 30 अप्रैल पूर्व योजना का लाभ उठाने के लिए अपनी पॉलिसी तत्काल रिन्यू करवा लें.