राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर नगर परिषद ने सड़कों की मरम्मत का काम किया शुरू, सभापति ने लिया जायजा - राजस्थान न्यूज

सीकर नगर परिषद ने खस्ताहाल सड़कों को सुधारने की कवायद शुरू कर दी है. जिसके तहत सीकर की मुख्य सड़क बजाज रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब अन्य सड़कों का काम शुरू किया जाएगा.

sikar news rajasthan news
सीकर में शुरू हुआ सड़कों की मरम्मत का काम

By

Published : Sep 24, 2020, 7:14 PM IST

सीकर.बरसात में टूटी सीकर की खस्ताहाल सड़कों को नगर परिषद ने सुधारने का काम शुरू कर दिया है. सीकर की मुख्य सड़क बजाज रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब अन्य सड़कों का काम शुरू किया जाएगा. सभापति जीवन खान और नगर परिषद के अधिकारी ने भी गुरुवार को शहर की सड़कों का जायजा लिया.

सीकर में शुरू हुआ सड़कों की मरम्मत का काम

सभापति जीवन खान ने बताया कि मुख्य सड़क का काम काफी समय से अटका हुआ था, लेकिन अब ये काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही आवागमन के लिए भी खोल दिया जाएगा. इस रोड का काम पूरा नहीं होने की वजह से आसपास की गलियों में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही थी, क्योंकि उन गलियों से यातायात को निकाला जा रहा था. लेकिन इस रोड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब आसपास की सभी गलियों में सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी. इसके अलावा शहर में जो भी टूटी हुई सड़कें हैं उनका काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढे़ंःSpecial: ऐसे ही योद्धाओं से हारेगा Corona, 'अपनों' को खोने के बाद 'दूसरों' को Donate कर रहे Plasma

सभापति ने दावा किया है कि 15 अक्टूबर तक शहर की सभी सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी और दीपावली पर शहर में कहीं भी टूटी हुई सड़क नहीं मिलेगी. सीकर शहर में फतेहपुर रोड और नवलगढ़ रोड सहित कई सड़कें ऐसी हैं जो काफी खस्ता हालत में हैं. सभापति ने इन सब को 15 अक्टूबर तक ठीक करने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details