सीकर.बरसात में टूटी सीकर की खस्ताहाल सड़कों को नगर परिषद ने सुधारने का काम शुरू कर दिया है. सीकर की मुख्य सड़क बजाज रोड का काम लगभग पूरा हो चुका है और अब अन्य सड़कों का काम शुरू किया जाएगा. सभापति जीवन खान और नगर परिषद के अधिकारी ने भी गुरुवार को शहर की सड़कों का जायजा लिया.
सभापति जीवन खान ने बताया कि मुख्य सड़क का काम काफी समय से अटका हुआ था, लेकिन अब ये काम लगभग पूरा हो चुका है और इसे जल्द ही आवागमन के लिए भी खोल दिया जाएगा. इस रोड का काम पूरा नहीं होने की वजह से आसपास की गलियों में टूटी हुई सड़कों की मरम्मत नहीं हो पा रही थी, क्योंकि उन गलियों से यातायात को निकाला जा रहा था. लेकिन इस रोड का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद अब आसपास की सभी गलियों में सड़कों की मरम्मत कर दी जाएगी. इसके अलावा शहर में जो भी टूटी हुई सड़कें हैं उनका काम भी जल्द शुरू कर दिया जाएगा.