राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर में रींगस नगर पालिका के अध्यक्ष 'बाबूलाल कुमावत' बने - Reengus Municipality

डीएलबी ने सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग बताकर आदेश जारी करने के मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं यह पद कैलाश पारीक के निधन के बाद से खाली पड़ा हुआ था.

सीकर न्यूज, sikar news, Babulal Kumawat become president

By

Published : Sep 24, 2019, 12:29 PM IST

Updated : Sep 24, 2019, 1:17 PM IST

खंडेला (सीकर).रींगस नगर पालिका अध्यक्ष पद कैलाश पारीक के निधन के बाद से खाली पड़ा हुआ है. ऐसे में डीएलबी ने सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग बताकर एक आदेश जारी किया है. यह आदेश चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं पार्षद विष्णु गंगावत ने विभाग को इस गलती से अवगत करवाया.

बाबूलाल कुमावत बने रींगस नगरपालिका अध्यक्ष

डीएलबी निदेशक उज्ज्वल राठौड़ ने आदेश जारी कर नगर पालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत को पालिका अध्यक्ष पद का चार्ज दिलवाने के लिए स्वायत्त शासन विभाग सहित सम्बंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किया. आदेश में बताया गया कि अगस्त माह में नगर पालिका अध्यक्ष कैलाश पारीक का निधन हो गया था. इसके पश्चात नियमानुसार नगरपालिका उपाध्यक्ष बाबूलाल कुमावत को अध्यक्ष पद का चार्ज दिया जाना था.

पढ़े: खींवसर उपचुनाव में भाजपा की बढ़ी परेशानी, पार्टी कार्यकर्ता ही गठबंधन के खिलाफ

वहीं पार्षद विष्णु गंगावत ने बताया कि साल 2015 में नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए कैलाश पारीक ने सामान्य वर्ग से चुनाव भी जीता था. 8 अगस्त को कैलाश पारीक का निधन होने से यह पद खाली था. लेकिन डीएलबी निदेशक ने सामान्य वर्ग के अध्यक्ष पद को अन्य पिछड़ा वर्ग का बताकर आदेश जारी कर दिया, जो चर्चा का विषय बना हुआ है.

Last Updated : Sep 24, 2019, 1:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details