राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर सेना भर्ती: दौड़ में पास होने वाले 33 फीसदी भी मेडिकल में फिट नहीं, 5वें दिन दौड़े जयपुर की 5 तहसीलों के युवा

सीकर में सेना भर्ती के लिए दौड़ में पास होने के बाद भी 33 फीसदी युवा भी मेडिकल में फिट घोषित नहीं हो रहे हैं. 1761 युवा दौड़ में पास हुए है, लेकिन मेडिकल की बाधा केवल 550 ही पार कर पाए है. वहीं सोमवार को जयपुर की 5 तहसीलों के युवाओं ने दौड़ में भाग लिया.

सीकर में सेना भर्ती की खबर, News of army recruitment in Sikar, News of army recruitment, सेना भर्ती की खबर

By

Published : Oct 14, 2019, 10:59 AM IST

सीकर. जिला स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती में सोमवार को जयपुर जिले की 5 तहसीलों की भर्ती प्रक्रिया के तहत दौड़ हुई. जयपुर जिले की 5 तहसीलों के युवा एक साथ सीकर पहुंचे. जिला स्टेडियम में सुबह 3 बजे से ही दौड़ का पहला बैच शुरू हो जाता है. इस बार की सेना भर्ती में मेडिकल में अनफिट होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. दौड़ में पास होने के बाद भी 33 फीसदी युवा भी मेडिकल में फिट घोषित नहीं हो पा रहे हैं.

दौड़ में पास होने वाले 33 फीसदी युवा भी मेडिकल में फिट नहीं

सोमवार को जयपुर जिले की विराट नगर, सांगानेर, फुलेरा, बस्सी और फागी तहसील के युवा सेना भर्ती में शामिल होने के लिए सीकर पहुंचे. इन पांचों तहसीलों के 6000 से ज्यादा युवाओं ने भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. प्रारंभिक तौर पर सेना के अधिकारियों का कहना है कि करीब 4 हजार से ज्यादा युवा भर्ती में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. दौड़ में पास होने वाले युवाओं का आंकड़ा दोपहर बाद जारी किया जाएगा.

पढ़ेंः सीकर में नशा तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, 43 किलो गांजे के साथ तीन को दबोचा

बता दें कि इस बार की सेना भर्ती में जहां कम हाइट की वजह से युवाओं को दौड़ में शामिल होने का मौका नहीं मिल पा रहा है. वहीं एक और नई बात सामने आई है कि मेडिकल में अनफिट होने वालों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ा है. पिछले 4 दिन की दौड़ में 1761 युवा दौड़ में पास भी हुए, लेकिन इनमें से मेडिकल की बाधा केवल 550 ही पार कर पाए है. 1211 युवा मेडिकल में अनफिट घोषित हुए. यह आंकड़ा अपने आप में बड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details