सीकर. जिला स्टेडियम में चल रही सेना भर्ती में सोमवार को जयपुर जिले की 5 तहसीलों की भर्ती प्रक्रिया के तहत दौड़ हुई. जयपुर जिले की 5 तहसीलों के युवा एक साथ सीकर पहुंचे. जिला स्टेडियम में सुबह 3 बजे से ही दौड़ का पहला बैच शुरू हो जाता है. इस बार की सेना भर्ती में मेडिकल में अनफिट होने वालों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है. दौड़ में पास होने के बाद भी 33 फीसदी युवा भी मेडिकल में फिट घोषित नहीं हो पा रहे हैं.
सोमवार को जयपुर जिले की विराट नगर, सांगानेर, फुलेरा, बस्सी और फागी तहसील के युवा सेना भर्ती में शामिल होने के लिए सीकर पहुंचे. इन पांचों तहसीलों के 6000 से ज्यादा युवाओं ने भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया था. प्रारंभिक तौर पर सेना के अधिकारियों का कहना है कि करीब 4 हजार से ज्यादा युवा भर्ती में शामिल होने के लिए पहुंचे हैं. दौड़ में पास होने वाले युवाओं का आंकड़ा दोपहर बाद जारी किया जाएगा.