राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर: लॉकडाउन से पहले प्रशासन सख्त, बेवजह घूम रहे लोगों को किया क्वारेंटाइन

राजस्थान सरकार ने कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए प्रदेश में 10 मई से लेकर 24 मई तक लॉकडाउन लगाया है. सीकर में लॉकडाउन से एक दिन पहले ही प्रशासन पूरी तरह सख्त नजर आया. सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें संस्थागत क्वॉरेंटाइन भी किया.

राजस्थान समाचार, rajasthan news, सीकर समाचार, sikar news
लॉकडाउन से 1 दिन पूर्व ही सीकर प्रशासन रहा सख्त

By

Published : May 9, 2021, 6:12 PM IST

Updated : May 9, 2021, 6:38 PM IST

सीकर. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में सीकर शहर में एक दिन पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग काफी सख्त नजर आया.

लॉकडाउन से 1 दिन पूर्व ही सीकर प्रशासन रहा सख्त

SDM गरिमा लाटा के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने शहर का दौरा किया. इस टीम ने राज्य सरकार की ओर से लागू की गई गाइडलाइन के खिलाफ दुकानें खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान काटा. कई दुकानों को सीज किया गया. सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन भी किया गया.

SDM ने बताया कि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए 10 मई से लॉकडाउन के मद्देनजर शहर भर में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किए गए समय के पश्चात भी दुकानों के खुले रहने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. राज्य सरकार की ओर से जिन दुकानों को खोलने के लिए अनुमति नहीं दी गई है, उनके खुले रहने पर चालान काटे गए. दुकान को सीज करने की कार्रवाई भी की गई है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: डूंगरपुर :सागवाड़ा जेल के 15 बंदी और 5 कार्मिक मिले कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

एसडीएम ने यह भी बताया कि शहर में कई स्थानों पर सब्जियों और फलों के ठेले एक साथ खड़े रहते हैं. बार-बार उन्हें दूरी पर खड़ा किया जा रहा है ताकि वे कोरोना के सुपरस्प्रेडर न बनें.

एसडीएम गरिमा लाटा ने आमजन से अपील की है कि प्रशासन की ओर से तो संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए लगातार प्रयास किए ही जा रहे हैं लेकिन यह कोशिश तभी सार्थक होगी जब आमजन अपनी सहभागिता दिखाएंगे. इलाज के लिए या बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलें.

Last Updated : May 9, 2021, 6:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details