सीकर. प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर को रोकने के लिए 10 से 24 मई तक लॉकडाउन लगाने का निर्णय लिया गया है. ऐसे में सीकर शहर में एक दिन पहले ही जिला प्रशासन और पुलिस विभाग काफी सख्त नजर आया.
SDM गरिमा लाटा के नेतृत्व में जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमों ने शहर का दौरा किया. इस टीम ने राज्य सरकार की ओर से लागू की गई गाइडलाइन के खिलाफ दुकानें खोलने वाले दुकानदारों के खिलाफ चालान काटा. कई दुकानों को सीज किया गया. सड़कों पर बेवजह घूम रहे लोगों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन भी किया गया.
SDM ने बताया कि कोरोना संक्रमण से रोकथाम के लिए 10 मई से लॉकडाउन के मद्देनजर शहर भर में सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. राज्य सरकार की ओर से निर्धारित किए गए समय के पश्चात भी दुकानों के खुले रहने पर दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई. राज्य सरकार की ओर से जिन दुकानों को खोलने के लिए अनुमति नहीं दी गई है, उनके खुले रहने पर चालान काटे गए. दुकान को सीज करने की कार्रवाई भी की गई है. सड़कों पर बेवजह घूमने वालों को संस्थागत क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है.