राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : ट्रोले में लगी आग....दो लोग जिंदा जले, एक की हुई शिनाख्त - सीकर तीन ट्रालों कि भिड़त

सीकर के एनएच 65 पर करंगा गांव के पास शनिवार रात तीन ट्रोला कि आपसी भिड़त के बाद लगी आग के कारण दोनों तरफ लगे लंबे जाम को पुलिस सुबह तक काबू में कर पाई. इस हादसे में 2 लोग जिंदा चले जिनमें से एक की शिनाख्त हो गई हैं.

Sikar accident news, सीकर तीन ट्रालों कि भिड़त

By

Published : Sep 1, 2019, 1:30 PM IST

सीकर. जिले में एनएच 65 पर फतेहपुर सदर थाना इलाके में करंगा गांव के पास शनिवार रात तीन ट्रोला कि आपसी भिड़त दोनों तरफ लगे लंबे जाम को पुलिस सुबह तक काबू में कर पाई. इस हादसे में 2 लोग जिंदा चले जिनमें से एक की शिनाख्त हो गई और एक ट्रोला ड्राइवर हरियाणा का बताया जा रहा है लेकिन पूरी तरह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

सुबह तक पुलिस हाईवे पर यातायात सुचारू कराने में लगी रही. उधर इस मामले में पुलिस ने थाना अधिकारी के साथ हाथापाई करने के आरोप में कुछ युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.

सीकर हादसा: सुबह तक चला रेस्क्यू

जानकारी के मुताबिक एनएच 65 पर शनिवार रात तीन ट्रोला में एक साथ भिड़ंत हो गई थी. भिड़ंत होते ही इन में आग लग गई और कुछ ही देर में हाईवे दूर तक धधकने लगा. हादसे में घायल हुए 4 लोगों को तो तुरंत ही निकाल लिया गया लेकिन अंदर फंसे दो ट्रोले के ड्राइवर नहीं निकाले जा सके. कुछ ही देर में तो आग इतनी भीषण हो गई कि उनके पास जाना भी मुश्किल हो रहा था. करीब 2 घंटे बाद सीकर फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ से पहुंची तीन दमकल ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की लेकिन सुबह 3:00 बजे के बाद आग पूरी तरह से बुझाई जा सकी.

यह भी पढ़ें-रेलवे ने त्योहारी सीजन पर अपने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 17 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे

ट्रोला के अंदर जलने वाले शब्दों में एक सीमेंट से भरे ट्रॉली का ड्राइवर महेंद्र सिंह है. इसके अलावा दूसरा हरियाणा का बताया जा रहा है लेकिन पूरी तरह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है. भीषण हादसे के बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई और सुबह 7 बजे तक लोग जाम में फंसे रहे. मौके पर पुलिस के साथ हाथापाई के बाद सीकर लक्ष्मणगढ़ से अतिरिक्त जाब्ता भी पहुंचा.

यह भी पढ़ें- खुशखबरीः जयपुर सहित चार जिलों में होगी पानी की बढ़ोतरी

इस तरह हुआ हादसा

पुलिस का कहना है कि चावल से भरे हुए दो ट्रोले सालासर की तरफ जा रहे थे. इनमें से एक ट्रोला दूसरे को ओवरटेककर रहा था. तभी सामने से आए सीमेंट से भरे ट्रोले से उसकी भिड़ंत हो गई. भिड़ंत के साथ ही इन में आग लग गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details