सीकर. जिले में एनएच 65 पर फतेहपुर सदर थाना इलाके में करंगा गांव के पास शनिवार रात तीन ट्रोला कि आपसी भिड़त दोनों तरफ लगे लंबे जाम को पुलिस सुबह तक काबू में कर पाई. इस हादसे में 2 लोग जिंदा चले जिनमें से एक की शिनाख्त हो गई और एक ट्रोला ड्राइवर हरियाणा का बताया जा रहा है लेकिन पूरी तरह से उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है.
सुबह तक पुलिस हाईवे पर यातायात सुचारू कराने में लगी रही. उधर इस मामले में पुलिस ने थाना अधिकारी के साथ हाथापाई करने के आरोप में कुछ युवकों के खिलाफ राजकार्य में बाधा का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है.
जानकारी के मुताबिक एनएच 65 पर शनिवार रात तीन ट्रोला में एक साथ भिड़ंत हो गई थी. भिड़ंत होते ही इन में आग लग गई और कुछ ही देर में हाईवे दूर तक धधकने लगा. हादसे में घायल हुए 4 लोगों को तो तुरंत ही निकाल लिया गया लेकिन अंदर फंसे दो ट्रोले के ड्राइवर नहीं निकाले जा सके. कुछ ही देर में तो आग इतनी भीषण हो गई कि उनके पास जाना भी मुश्किल हो रहा था. करीब 2 घंटे बाद सीकर फतेहपुर और लक्ष्मणगढ़ से पहुंची तीन दमकल ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की लेकिन सुबह 3:00 बजे के बाद आग पूरी तरह से बुझाई जा सकी.
यह भी पढ़ें-रेलवे ने त्योहारी सीजन पर अपने यात्रियों को दी बड़ी सौगात, 17 ट्रेनों में बढ़ाए डिब्बे