राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकर : नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने दिया बच्चे को जन्म, लालन-पालन बाल कल्याण समिति करेगी - Sikar

सीकर में दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग बालिका ने बच्चे को जन्म दिया. बालिका ने बच्चे को पालने से इनकार किया है. अब बाल कल्याण समिति बच्चे को अपने अधीन रखेगी और उसे गोद लेने की प्रक्रिया शुरू करेगी.

नाबालिग बालिका ने दिया बालिका को जन्म

By

Published : Jun 21, 2019, 12:13 AM IST

सीकर.एक नाबालिग बालिका ने बलात्कार के बाद एक बच्चे को जन्म दिया है. प्रसव के बाद नवजात बच्चे को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दुष्कर्म पीड़िता बालिका भी अस्पताल में भर्ती है. इस मामले में आरोपी पहले ही गिरफ्तार हो चुका है. जानकारी के मुताबिक सीकर में नाबालिग बालिका के साथ उसके पड़ोस में रहने वाले युवक ने रेप किया था. इसके बाद आरोपी डरा-धमका कर बालिका को अपने साथ लिए गाजियाबाद, जयपुर आदि जगहों पर घूमता रहा. इस दौरान जब वह गर्भवती हो गई तो युवक ने उसको वापस अपने घर भेज दिया. बालिका के परिजनों को उसके गर्भवती होने की जानकारी हुई, तो वे बालिका को लेकर डॉक्टर के पास पहुंचे. उन्होंने बदनामी के डर से उसका गर्भपात कराने की सोची, लेकिन बालिका शरीर से कमजोर होने के कारण चिकित्सक ने अनचाहे गर्भपात के लिए मना कर दिया.

दुष्कर्म पीड़ित नाबालिग बालिका ने दिया बालिका को जन्म

बुधवार को जब बालिका के पेट में दर्द होने लगा तो वे इसे लेकर अस्पताल पहुंचे. यहां ऑपरेशन के बाद उसने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया. सूचना पर बाल कल्याण समिति के पदाधिकारी भी अस्पताल पहुंचे. बाल कल्याण समिति का कहना है कि बच्चे की मां ने उसके पालन-पोषण में असमर्थता जताई है. इस पर बच्चे को समिति ने अपने अधीन ले लिया है. जिसको लीगल फ्री कर उसको गोद देने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जाएगा.

आरोपी जेल में
घटना के बाद पीडि़त परिजनों ने आरोपी युवक मुस्तफा के खिलाफ बलात्कार की रिपोर्ट दी थी. जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया था. गौरतलब है कि इससे पहले भी बलात्कार के बाद शहर की एक नाबालिग छात्रा ने एक बालिका को जन्म दिया था. लेकिन, तीन दिन बाद उसकी मौत हो गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details