सीकर. लोकसभा चुनाव के मतदान के दिन सीकर के एसके स्कूल मतदान केंद्र पर आरएसएस पदाधिकारी सुधीर गर्ग से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में पहले भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी सुभाष महरिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था. अब सर्व समाज के बैनर तले सीकर बंद का आह्वान किया गया है. हालांकि व्यापार मंडल ने इस बंद को समर्थन नहीं दिया है इसलिए अभी भी असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि बाजार बंद होगा या नहीं.
सीकर में संघ पदाधिकारी से मारपीट का मामला, बंद का आह्वान लेकिन व्यापार मंडल विरोध में
सीकर के व्यापारियों ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वह वोटों की राजनीति के चलते सीकर बंद करने का प्रयास कर रहे है. लेकिन व्यापारी इस बंद को समर्थन नहीं देंगे.
सुधीर गर्ग के साथ मारपीट के मामले में गुरुवार को विभिन्न संगठनों की सीकर में बैठक हुई जिसमें भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित कई भाजपा नेता शामिल हुए। उन्होंने सीकर बंद का आह्वान किया लेकिन वहीं पर मौजूद सीकर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रूघ जी चौधरी और सीकर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष चंद्रभान गोयल सहित कई लोगों ने बंद को समर्थन देने से इंकार कर दिया। इसके बाद भी इन संगठनों ने बंद का आह्वान जारी रखा है। बंद को लेकर बाजार में घोषणा भी करवाई है लेकिन व्यापार मंडलों के साथ नहीं होने की वजह से बंद पर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सीकर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रुघजी चौधरी ने कहा है कि व्यापारी अपनी दुकान बंद नहीं करेंगे और बंद का पुरजोर विरोध करेंगे.