राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः खण्डेला में सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत - Signature campaign in sikar

सीकर के खण्डेला में युवाओं की ओर से सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई. पूर्व में भी अनेक छात्र संगठनों ने सरकारी महाविद्यालय की मांग को लेकर उपखण्ड स्तर पर मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा था. बताया जा रहा है कि आगामी 22 दिसम्बर को मुख्यमंत्री के पलसाना प्रस्तावित दौरे पर हस्ताक्षर युक्त बैनर सौंपकर सरकारी महाविद्यालय की मांग करेंगे.

sikar news, सरकारी महाविद्यालय की मांग, सीकर में हस्ताक्षर अभियान, खण्डेला में हस्ताक्षर अभियान, rajasthan news
हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत

By

Published : Dec 16, 2019, 6:42 PM IST

खण्डेला(सीकर).जिले के खंडेला में युवाओं की ओर से सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग तेज होती जा रही है. विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देने के बाद भी सरकार की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने पर सोमवार को हस्ताक्षर महा अभियान की शुरुआत की गई. महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर शुरु किए गए हस्ताक्षर अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.

सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान

सुनील कटारिया ने कहा कि खण्डेला विधानसभा क्षेत्र इतना बड़ा है, लेकिन फिर भी यहां सरकारी महाविद्यालय नहीं है. महाविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों के अनेक संगठनों ने उपखण्ड कार्यालय जाकर सरकारी महाविद्यालय की मांग को लेकर ज्ञापन सौपे है. लेकिन उनकी मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया है. कुछ समय पूर्व भी सैकड़ों छात्रों ने साथ मिलकर ज्ञापन सौपा था.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः किसनों की मेहनत को टिड्डियों ने रौंदा, ब्याज पर पैसा लेकर बोई रबी की फसल हुई बर्बाद

साथ ही बताया कि सरकारी महाविद्यालय की मांग पर सरकार की ओर से ध्यान नहीं देने पर इस हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की गई है. जिस बैनर पर हस्ताक्षर करवाये गये हैं वह बैनर आगामी 22 दिसम्बर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रस्तावित पलसाना दौरे के दौरान सौंपकर सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details