खण्डेला(सीकर).जिले के खंडेला में युवाओं की ओर से सरकारी महाविद्यालय खोलने की मांग तेज होती जा रही है. विभिन्न स्तरों पर ज्ञापन देने के बाद भी सरकार की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिये जाने पर सोमवार को हस्ताक्षर महा अभियान की शुरुआत की गई. महाविद्यालय खोलने की मांग को लेकर शुरु किए गए हस्ताक्षर अभियान में विद्यार्थियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया.
सुनील कटारिया ने कहा कि खण्डेला विधानसभा क्षेत्र इतना बड़ा है, लेकिन फिर भी यहां सरकारी महाविद्यालय नहीं है. महाविद्यालय की मांग को लेकर छात्रों के अनेक संगठनों ने उपखण्ड कार्यालय जाकर सरकारी महाविद्यालय की मांग को लेकर ज्ञापन सौपे है. लेकिन उनकी मांगों पर अभी तक ध्यान नहीं दिया है. कुछ समय पूर्व भी सैकड़ों छात्रों ने साथ मिलकर ज्ञापन सौपा था.