राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीकरः नव वर्ष को लेकर बाबा श्याम के दरबार में श्यामभक्तों का उमड़ा सैलाब - रंग बिरंगी रोशनी

सीकर के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के दरबार में नववर्ष मनाने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है, जो रात 12 बजे के करीब बाबा के आगे शीश नवाकर नववर्ष की शुभकामनाएं देंगे. इसके सुरक्षा के कड़े इंतजामात किए गए है.

Sikar news, सीकर की खबर
बाबा श्याम के दरबार में श्यामभक्तों का उमड़ा सैलाब

By

Published : Dec 31, 2019, 10:29 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर).जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के दरबार में नववर्ष मनाने को लेकर श्याम श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं कस्बे में स्थित धर्मशाला श्रद्धालु से अटी हुई हैं, ये श्रद्धालु रात में बाबा श्याम के दरबार में शीश नवाकर मनोकामनाएं मांगेंगे. इसके साथ ही रात 12:00 बजे कस्बे में आतिशबाजी करते हुए बाबा श्याम को हैप्पी न्यू ईयर कहेंगे. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने तमाम व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है. साथ ही बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार किया गया है.

बाबा श्याम के दरबार में श्यामभक्तों का उमड़ा सैलाब

वहीं बाबा के दरबार को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. मंदिर परिसर के साथ-साथ मुख्य बाजार को भी रंगीन गुब्बारों से सजाया गया है. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल और थाना प्रभारी शीशराम ओला के नेतृत्व मे पुलिस थानों से 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी और श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से सौ होमगार्ड की अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई है. जिससे श्याम श्रद्धालुओं को कोई किसी प्रकार का असुरक्षा महसूस नहीं हो.

पढ़ें- सीकरः श्री कृष्ण गौशाला में 51 हजार हनुमान चालीसा पाठ का महानुष्ठान शुरू

इसके साथ ही 75 फुट रास्ते पर जिक-जैक लगाकर दर्शनों की व्यवस्था की गई है. श्री श्याम मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष श्याम सिंह चौहान ने कहा कि आने वाले श्रद्धालु बाबा के दर्शन कर अच्छा सकून लेकर जाए, इसके लिए तमाम व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details